बाजपुर: देश मे तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने के बाद भी तीन तलाक देने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. तीन तलाक बिल पास होने के बावजूद उधम सिंह नगर में मुकदमा पंजीकृत हुआ है. जनपद के केलाखेड़ा थाने में एक महिला ने शौहर के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं तीन तलाक कानून को मंजूरी मिलने के बाद से उधम सिंह नगर में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हुए हैं.
उधम सिंह नगर के केलाखेड़ा क्षेत्र की पीड़ित महिला ने शौहर के खिलाफ उत्पीड़न, मारपीट और तीन तलाक देने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है.
ये भी पढ़े: ऋषिकेशः अवैध बहुमंजिला इमारतों पर MDDA सख्त, दो भवनों को किया सील
दरअसल 3 साल पूर्व नाशीम जहां का निकाह अलीहसन के साथ हुआ था. निकाह के बाद से ही उसका शौहर दहेज को लेकर उसे पीटता था. वहीं दहेज के लिए पीड़िता के ससुराल वाले भी उसके साथ मारपीट करते थे. रिश्ता टूटने के डर से पीड़ित सालों तक जुल्म सहती रही. वहीं एक बार फिर से अलीहसन ने नाशीमा पर दहेज लाने का दबाव बनाने लगा, लेकिन पीड़िता ने दहेज लाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद उसके शौहर ने नाशीमा के साथ मारपीट की और बच्चों समेत उसे घर से निकाल दिया. अब मामले में पुलिस जांच कर रही है.