रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग ने कमर कस ली है. विभाग द्वारा अप्रैल से 30 जून तक 781 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिसमें एक करोड़ 10 लाख का जुर्माना भी वसूला गया. बता दें कि सूबे में सड़क हादसों को लेकर उधम सिंह नगर का नाम पहले स्थान पर है.
परिवहन विभाग नए वित्तीय वर्ष में अबतक 781 वाहनों के खिलाफ परिवहन नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई कर चुका है. जिसमें विभाग द्वारा एक करोड़ से भी अधिक का जुर्माना वसूला गया है. अधिकारियों के अनुसार विभाग आगे भी इस अभियान को जारी रखेगा. जिससे यातायात के नियमों का सख्ती से पालन करवाया जा सके.
पढ़ें- पलायन रोकने के लिए कई सरकारों ने पहाड़ पर जमाया डेरा, अब सीएम त्रिवेंद्र पर सबकी नजर
इस अभियान में विभाग द्वारा 140 वाहनों को सीज किया गया. जबकि 394 वाहनों का चालान कर मोटा जुर्माना वसूला गया. जून में 44 लाख 17 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला गया है. वहीं वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से 30 जून तक परिवहन विभाग द्वारा विशेष अभियान के तहत 781 वाहनों का चालान और 311 वाहनों को सीज किया गया. जिससे अबतक विभाग एक करोड़ 10 लाख का जुर्माना भी वसूल चुका है.
प्रवर्तन दल के अधिकारी एआरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि सड़क सुरक्षा को देखते हुए परिवहन विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने बताया कि ओवर लोड वाहन, ड्राइविंग के दौरान फोन से बात करना और गलत दिशा में वाहनों को दौड़ाने को लेकर कार्रवाई की जा रही है, जिसे लगातार जारी रखा जाएगा.