ETV Bharat / state

खटीमाः सब्जी मंडी को शिफ्ट करने की योजना पर व्यापारियों में रोष

खटीमा तहसील प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना हो पाने के कारण सब्जी मंडी को बीज निगम के मैदान में शिफ्ट करने का फैसला लिया है. जिसे लेकर सब्जी मंडी के व्यापारियों ने विरोध जताया है.

khatima
खटीमा बाजार
author img

By

Published : May 17, 2020, 10:06 PM IST

Updated : May 27, 2020, 6:35 PM IST

खटीमाः सीमांत तहसील खटीमा के सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. जिसे देखते हुए प्रशासन मंडी को बाजार से हटाकर शहर से बाहर तराई बीज निगम के मैदान में शिफ्ट करने जा रहा है. सब्जी मंडी को शिफ्ट करने के निर्णय का सब्जी विक्रेताओं ने विरोध जताया है. वहीं, तहसीलदार ने सब्जी विक्रेताओं को उनकी समस्याओं के समाधान की बात कही है.

सब्जी मंडी को शिफ्ट करने की योजना पर व्यापारियों में रोष.

दरअसल, खटीमा तहसील प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना हो पाने के कारण सब्जी मंडी को बीज निगम के मैदान में शिफ्ट करने का फैसला लिया है. प्रशासन के इस फैसले पर सब्जी मंडी के व्यापारियों में आक्रोश है. इसी कड़ी में व्यापारियों ने तहसीलदार के सामने विरोध जताया.

ये भी पढ़ेंः कोरोना मुक्त हुआ हरिद्वार, आखिरी मरीज को तालियों के साथ मिली विदाई

इस दौरान सब्जी व्यापारियों ने कहा कि प्रशासन जिस बीज निगम के मैदान में सब्जी की दुकानों को शिफ्ट करने की योजना बना रहा है. वहां पर ना तो पानी की व्यवस्था है और ना ही इस गर्मी में धूप से बचने की कोई व्यवस्था. ऐसे में वहां पर धूप की वजह से सब्जियों के सूखने का खतरा है तो दूसरी ओर ग्राहकों के वहां पर ना पहुंचने पर बिक्री के ना होने की भी समस्या है. ऐसे में वो उस जगह पर दुकान नहीं ले जाना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि बीज निगम के मैदान में दो-दो मीटर की दूरी पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए दुकान लगाई जाएगी. बाकी पानी या टेंट की व्यवस्था मुहैया कर दी जाए तो उन्हें वहां पर सब्जी की दुकान संचालित करने में कोई परेशानी नही है. उधर, प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कवायद तेज कर चुका है.

खटीमाः सीमांत तहसील खटीमा के सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. जिसे देखते हुए प्रशासन मंडी को बाजार से हटाकर शहर से बाहर तराई बीज निगम के मैदान में शिफ्ट करने जा रहा है. सब्जी मंडी को शिफ्ट करने के निर्णय का सब्जी विक्रेताओं ने विरोध जताया है. वहीं, तहसीलदार ने सब्जी विक्रेताओं को उनकी समस्याओं के समाधान की बात कही है.

सब्जी मंडी को शिफ्ट करने की योजना पर व्यापारियों में रोष.

दरअसल, खटीमा तहसील प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना हो पाने के कारण सब्जी मंडी को बीज निगम के मैदान में शिफ्ट करने का फैसला लिया है. प्रशासन के इस फैसले पर सब्जी मंडी के व्यापारियों में आक्रोश है. इसी कड़ी में व्यापारियों ने तहसीलदार के सामने विरोध जताया.

ये भी पढ़ेंः कोरोना मुक्त हुआ हरिद्वार, आखिरी मरीज को तालियों के साथ मिली विदाई

इस दौरान सब्जी व्यापारियों ने कहा कि प्रशासन जिस बीज निगम के मैदान में सब्जी की दुकानों को शिफ्ट करने की योजना बना रहा है. वहां पर ना तो पानी की व्यवस्था है और ना ही इस गर्मी में धूप से बचने की कोई व्यवस्था. ऐसे में वहां पर धूप की वजह से सब्जियों के सूखने का खतरा है तो दूसरी ओर ग्राहकों के वहां पर ना पहुंचने पर बिक्री के ना होने की भी समस्या है. ऐसे में वो उस जगह पर दुकान नहीं ले जाना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि बीज निगम के मैदान में दो-दो मीटर की दूरी पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए दुकान लगाई जाएगी. बाकी पानी या टेंट की व्यवस्था मुहैया कर दी जाए तो उन्हें वहां पर सब्जी की दुकान संचालित करने में कोई परेशानी नही है. उधर, प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कवायद तेज कर चुका है.

Last Updated : May 27, 2020, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.