खटीमा: बनबसा में व्यापारियों ने लॉकडाउन से पहले नेपाल के व्यापारियों में फंसे अपने रुपयों की वसूली और नेपाल जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान व्यापारियों ने व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल के माध्यम से भारत सरकार व नेपाल सरकार के राजदूत को पत्र भी भेजा.
प्रदर्शनकारी व्यापारियों का कहना है कि लॉकडाउन के बाद से बनबसा इंडो-नेपाल सीमा सील है और बनबसा के सीमा पर होने की वजह से 95 प्रतिशत व्यापार नेपाल से होता है. लेकिन नेपाल सीमा के लंबे समय से सील होने के कारण बनबसा के व्यापारी नेपाल के व्यापारियों से अपने पैसे की वसूली नहीं कर पा रहे हैं. जिसका असर उनकी आर्थिक स्थिति पर पड़ रहा है. जबकि भारत सरकार ने नेपाल में रहने वाले पूर्व सैनिकों को सीमावर्ती इलाकों में पेंशन लेने आने की परमिशन दी हुई है, लेकिन व्यापारियों को जाने नहीं दिया जा रहा है.
पढ़ें- भारत-नेपाल विवाद से सीमावर्ती किसानों पर गहराया संकट
इस दौरान व्यापारियों ने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि उन्हें भी कम से कम एक दिन बनबसा सीमा से लगे नेपाल बाजार में जाने की इजाजत दी जाए, जिससे वे अपने पैसे की वसूली कर सके.