खटीमाः शहर में सौंदर्यीकरण के लिए आए करोड़ों के बजट की जमकर बंदरबांट हो रही है. यहां हो रहे विकास कार्यों में जमकर अनियमितताएं हो रहीं हैं. घटिया निर्माण कार्य से लोगों में भारी नाराजगी है. बाद में सूचना पर पहुंचे विधायक ने निर्माण कार्य का मुआयना करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई. उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में शहर के सौंदर्यीकरण के लिए सरकार द्वारा 6 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है. जिसके तहत शहर में नाली और सड़क के बीच खाली जगह पर ईंटें लगाई जा रहीं हैं, लेकिन इन कार्यों में किसी तरह के मानकों का पालन नहीं हो रहा है.
बाजार में घटिया निर्माण से नाराज व्यापारियों द्वारा मौके पर जाकर हंगामा किया गया और निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया. व्यापारियों द्वारा हंगामा करने की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने निर्माण कार्य का जायजा लिया और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को तत्काल मानक के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए.
वहीं विधायक पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि 6 करोड़ का बजट सौंदर्यीकरण के लिए स्वीकृत किया गया है, जिसके तहत सड़क और नाली के बीच में खाली बची जगह को भरा जाना है जिसके तहत यह निर्माण कार्य किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः पर्यावरणीय अध्ययन तय करेगा ऑल वेदर रोड का भविष्य, दून में होगी कमेटी की पहली बैठक
व्यापारियों द्वारा निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाए जाने की शिकायत पर यहां निरीक्षण किया गया है. अधिकारियों को मानक के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए हैं.