काशीपुर: शहर के रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण में देरी हो रही है, जिस कारण कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते दर्जनों व्यापारियों और नेताओं ने निर्माण कर रही कंपनी के बाजपुर स्थित कैंप कार्यालय में ताला डाल दिया.
बता दें कि 31 जनवरी 2018 को प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने काशीपुर में रामनगर रोड के मुख्य चौराहे पर बनने वाले फ्लाईओवर के नींव रखी थी. तब से लेकर आज तक इस फ्लाईओवर का निर्माण न हो पाने के कारण आक्रोशित व्यापारियों ने निर्माणदाई कंपनी के बाजपुर रोड स्थित कैंप कार्यालय में पहुंचकर अपना आक्रोश जताया.
इस दौरान लोगों ने बताया कि कई वर्ष से नगर में रेलवे क्रॉसिंग के लिए आरओबी का निर्माण चल रहा है. निर्माण करने वाली कंपनी दीपक बिल्डर्स धीमी गति से निर्माण कर रही है, जिससे व्यापारियों का कारोबार चौपट हो गया है. इसके साथ ही क्षेत्र की जनता भी परेशान है. कई बार स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा व उपजिलाधिकारी ने भी निर्माण में तेजी लाने को कहा है, लेकिन निर्माण कर रही कंपनी के ठेकेदार के कानों पर जूं नहीं रेंगती दिख रही है.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर: राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया बायकाट
उपजिलाधिकारी ने भी कई दिन पूर्व निर्माण कर रही कंपनी के ठेकेदार और एनएच के अधिकारियों की बैठक लेकर सर्विस रोड को दुरुस्त करने के आदेश दिये थे. लेकिन, उपजिलाधिकारी के आदेशों को भी अनदेखा कर दिया गया.
वहीं, कंपनी दीपक बिल्डर्स के प्रोजेक्ट मैनेजर जेएस मठारू ने बताया कि आक्रोशित व्यापारियों ने उनके कैंप कार्यालय में तोड़फोड़ की. इसके साथ ही कैंप कार्यालय में जबरदस्ती ताला लगाकर चाबी अपने साथ ले गए. निर्माणादायी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने फिलहाल फ्लाईओवर के काम को रोक दिया है.