रुद्रपुर: उत्तराखंड में शायद चोरों के अंदर से पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. यही कारण है कि अब चोर दिनदहाड़े भी चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उमधसिंह नगर जिले के पंतनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां अज्ञात चोरों के घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर ही चोरी कर लिया.
जानकारी के मुताबिक चोरी का वाकया बीती 29 जनवरी का है. छतरपुर निवासी हरीश मेहता ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है. मेहता बताया कि उन्होंने ट्रैक्टर घर के पास खड़ा किया था, लेकिन 29 जनवरी की सुबह जब वो उठे तो देखा कि ट्रैक्टर घर के बाहर नहीं खड़ा था.
पढ़ें- Shot Friend in Kathgodam: दारू का पैग छोटा बनाया तो दोस्त को मारी गोली, पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार
हरीश मेहता ने पुलिस को बताया कि उसने टैक्टर के बारे में आसपास के इलाकों में काफी जानकारी की, लेकिन कही से भी उन्हें ट्रैक्टर के बारे में कोई सुराग नहीं लगा. आखिर में वो पुलिस के पास पहुंचे और 30 जनवरी को पुलिस को तहरीर दी है.
इस मामले में एसपी सीटी मनोज कत्याल ने बताया कि टैक्टर की बरामदगी और चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है. चारों टीमें अपने स्तर पर मामले की तफ्तीश कर रही है. वहीं इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस ने खंगाली है, जिससे टीम को कुछ अहम सुराग मिल रहे हैं. उसी के आधार पर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.