रुद्रपुर: प्रदेश के साथ साथ उधम सिंह नगर जनपद में भी कोरोना का ग्राफ घटने लगा है. आज जनपद में 195 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं, 9 कोरोना मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने आज वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने टिका लेने आए लोगों का हाल चाल जाना, साथ ही कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
आज जनपद में 9 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जिसमे 8 पुरुष और एक महिला शामिल है. 9 मौतों में सबसे अधिक मौत सरकारी अस्पताल में हुई है. जबकि प्राइवेट अस्पतालों में एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है. रुद्रपुर में 20, काशीपुर में 28, खटीमा में 32, सितारगंज में 64, गदरपुर में 5, बाजपुर में 20 और जसपुर में एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है.
जनपद के विभिन्न अस्पतालों में अब 399 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. जबकि जनपद में 2924 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं. मौजूदा समय मे जनपद में 3344 एक्टिवेट केस हैं. आज होम आइसोलेशन और विभिन्न अस्पतालों से 473 संक्रमित मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है. वहीं, ब्लैक फंगस का जनपद में एक भी मरीज नहीं है. कुछ संक्रमित मरीजों में लक्षण देखने को मिले थे, जिन्हें हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल और अन्य जगह भर्ती किया गया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या हुई 148, इतनों ने तोड़ा दम
जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने राधास्वामी सत्संग भवन में बनाये गए वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने लोगों से वैक्सीनेशन के साथ मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की. वहीं, वैक्सीनेशन सेंटर कर्मचारियों को भारत सरकार और राज्य सरकार के गाइडलाइन अनुसार टिकाकरण करने के निर्देश दिए.