खटीमाः उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में अवैध मिट्टी खनन का काम धड़ल्ले से जारी है. इसी कड़ी में तहसील प्रशासन और पुलिस की टीम ने अवैध मिट्टी से भरे तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को सीज किया है. खटीमा में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार चल रहा है. जबकि, डीएम ने मिट्टी खनन की परमिशन पर रोक लगाई है.
दरअसल, खटीमा में इन दिनों सड़कों पर अवैध मिट्टी खनन से भरे वाहन दौड़ते नजर आ रहे हैं. जबकि, पूरे जिले में जिलाधिकारी ने मिट्टी खनन की परमिशन बंद कर रखी है, लेकिन माफिया धड़ल्ले से अवैध मिट्टी खनन का काम कर रहे हैं. माफिया किसानों के खेतों से मिट्टी खोदकर महंगे दामों पर बेच रहे हैं. जिस पर लगाम लगाना पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहा है. आरोप है कि अवैध मिट्टी खनन के इस काले कारोबार में पुलिसकर्मियों की मिलीभगत भी है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई 11 मजारें हटाई गईं, 2 महीने में गिराए 280 अतिक्रमण
खटीमा के चकरपुर, खेतलसंडा खाम, कुटरी, मेलाघाट, जमौर समेत विभिन्न गांव में खेतों से लगातार मिट्टी खनन का काम किया जा रहा है. लगातार शिकायत मिलने के बाद तहसील प्रशासन हरकत में आया है. आज खटीमा तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए अवैध मिट्टी से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया है. उधर, चकरपुर पुलिस ने दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को अवैध मिट्टी खनन के मामले में पकड़ा है.
वहीं, खटीमा तहसीलदार शुभांगिनी सिंह ने बताया कि खटीमा क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन की लगातार मिल रही थी. शिकायतों के बाद आज कार्रवाई करते हुए उन्होंने अवैध मिट्टी से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली सीज की है. कहीं से भी अवैध मिट्टी खनन की शिकायत आती है तो प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.