खटीमा: सीमांत क्षेत्र में एक बार फिर वन्यजीव तस्करों के खिलाफ अभियान में वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है. बनबसा स्थित नेपाल बॉर्डर पर मुखबिर की सूचना पर कार से आ रहे तीन तस्करों के पास से पुलिस ने एक गुलदार की खाल बरामद की है.
वन्यजीव अंगों की अवैध तस्करी के खिलाफ वन विभाग, एसओजी चम्पावत व बनबसा पुलिस के द्वारा संयुक्त अभियान चलाया रखा है. बीती शाम इंडो नेपाल बॉर्डर पर मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस वन व एसओजी ने बनबसा बॉर्डर पर कार से नेपाल जा रहे तीन वन्यजीव तस्करों से एक गुलदार की खाल बरामद की है. पकड़े गए तीनों तस्करों की पहचान राजन, नवीन व दिनेश सिंह के रूप में हुई है. जो नैनीताल के रहने वाले हैं.
ये भी पढे: बर्फबारी से बंद हुआ चम्बा, धनोल्टी- मसूरी मोटरमार्ग, लोगों की बढ़ी परेशानियां
पुलिस के मुताबिक, तस्कर गुलदार की खाल बेचने बनबसा बॉर्डर से नेपाल जा रहे थे. जिन्हें बॉर्डर पर पुलिस ने दबोच लिया गया. वहीं, अब पुलिस तस्करों पर वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्जकर उन्हें जेल भेज दिया है. वहीं, बीते माह दिसम्बर में भी टनकपुर में वन विभाग, पुलिस व एसओजी की टीम के संयुक्त अभियान में गुलदार की खाल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था.