गदरपुर/रुद्रपुरः उधम सिंह नगर जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. आज भी तीन नये कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. दो युवक जसपुर के रहने वाले हैं. दोनों कुछ दिन पहले ही दिल्ली और महाराष्ट्र से लौटे हैं. वहीं, गदरपुर क्षेत्र के एक गांव में भी एक शख्स में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जबकि, उसकी पत्नी और बच्चों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति अपनी पत्नी समेत दो बच्चों के साथ गुजरात में रह रहा था. वहीं पर उसने करीब 6 महीने तक सिलाई का काम किया. लेकिन लॉकडाउन के चलते उसका कामकाज बंद हो गया. जिसके बाद वो परिवार समेत अपने घर के लिए निकला और रामपुर स्थित अपने ससुराल पहुंचा. कुछ दिन उसने परिवार समेत ससुराल में बिताये.
ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ा जिले में एक व्यक्ति में हुई कोरोना की पुष्टि, पत्नी-बच्ची के लिए सैंपल
वहीं, बीते रविवार को उत्तरप्रदेश बॉर्डर के स्कैनिया क्षेत्र से वह परिवार समेत उत्तराखंड सीमा में प्रवेश कर रहा था. जहां पुलिस की टीम ने उसे पकड़ा और परिवार समेत गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां थर्मल स्क्रीनिंग के बाद पूरे परिवार को रुद्रपुर में क्वारंटाइन कर दिया था. साथ ही सभी के सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. आज परिवार के मुखिया में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जबकि, पत्नी और उसके बच्चों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.