रुद्रपुर: बगवाड़ा स्थित शराब के गोदाम से शराब की 23 पेटी चोरी करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस को 12 पेटी शराब और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
रविवार देर रात बगवाड़ा चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि एफएलटू गोदाम से चोरी हुई शराब की पेटियों के साथ दक्ष चौराहे पर तीन युवक खड़े है. जिसके बाद टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई. इस दौरान पुलिस को शराब की पेटियों के साथ तीन युवकों को हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटना को कबूल कर लिया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का नाम चंदन साहनी, अनरजीत, अजय साहनी निवासी बगवाड़ा भट्टा थाना रुद्रपुर है.
पढ़ें: बीएम कंपनी के निदेशक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि एफएलटू गोदाम में हुई चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 12 पेटी शराब और एक बाइक बरामद की गई है.