खटीमा: नानकमत्ता पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर तीन शराब भट्टियों को पकड़ा. मौके से पुलिस ने हजारों लीटर लहन भी नष्ट किया. वहीं, पुलिस ने डेढ़ सौ लीटर कच्ची शराब के साथ दो शराब तस्करों को भी किया गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
पढ़ें - प्रदेश में शराब की लाइसेंसी दुकानों का बंद होने का सिलसिला जारी, दून में छह शॉप कैंसिल
उधम सिंह नगर जनपद की नानकमत्ता पुलिस ने खकरा नदी के पास अवैध रूप से कच्ची शराब की भट्टी चलाए जाने की मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने तीन कच्ची शराब की भट्टियों को तोड़ा. साथ ही पुलिस ने मौके से हजारों लीटर लहान भी नष्ट किया. वहीं, पुलिस ने कच्ची शराब बना रहे दो शराब तस्करों मलकीत सिंह और जसविंदर सिंह निवासी ग्राम खमरिया थाना नानकमत्ता को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने मौके से तीन शराब भट्टी एवं शराब बनाने वाले उपकरणों के साथ डेढ़ सौ लीटर कच्ची शराब भी बरामद की है. पकड़े गए दोनों शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.