ETV Bharat / state

YouTube से बाइक का लॉक तोड़ने का तरीका सीख बन गए चोर, पुलिस ने 3 चोरों से 10 बाइकें की बरामद - Bike Theft Arrest in Sitarganj

सितारगंज में 3 बाइक चोर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. जिनके पास से चोरी की 10 बाइक भी बरामद हुई हैं. आरोपियों ने यूट्यूब के माध्यम से चोरी करने का तरीका सीखा था. जिसके बाद उन्होंने बाइकों पर हाथ साफ करना शुरू किया, लेकिन पुलिस के हाथ आ गए.

Bike Theft Arrest in Sitarganj
बाइक चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : May 15, 2023, 9:04 PM IST

खटीमाः सितारगंज पुलिस ने तीन बाइक चोरों को दबोचा है. आरोपियों के पास से चोरी की 10 बाइक भी बरामद किया गया है. पुलिस की मानें तो आरोपियों ने यूट्यूब से लॉक तोड़ना सीखा, फिर सितारगंज क्षेत्र में बाइक उड़ाने लगे. वहीं, पुलिस ने तीनों बाइक चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

दरअसल, सितारगंज क्षेत्र में लगातार बाइक चोरियां हो रही थी. जिस पर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई. इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दस बाइक के साथ तीन चोरों को सूखी नदी पर बने पुल के पास से धर दबोचा. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि आरोपियों के पास बरामद 10 बाइक में से 5 के मालिकों की पहचान हो चुकी है. जिन्हें जल्द ही उनके मालिकों को सौंप दिया जाएगा. जबकि, 5 बाइकों की पहचान की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः नशे में 40 यात्रियों को लेकर बस दौड़ा रहा था 'हैवी ड्राइवर', पुलिस ने पहुंचाया जेल

वहीं, आरोपी चोरी की बाइक को उत्तर प्रदेश में बेचने की फिराक में थे. एसपी सिटी ने बताया कि तीनों बाइक चोरों ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि यूट्यूब के माध्यम से चोरी करने का तरीका सीखा था. कैसे बाइक की टूल्स के माध्यम से लॉक तोड़ी जाती है. इसकी जानकारी उन्होंने यूट्यूब पर देखा था. जिसके बाद उन्होंने चोरी करने शुरू की. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने सभी लोगों से अपनी गाड़ियों को सुरक्षित स्थान पर पार्क करने और सही तरीके से लॉक लगाने की अपील की है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में महिला से मारपीट और एक्सटॉर्शन पड़ा महंगा, भिक्षावृत्ति करने वाली चार महिलाएं गिरफ्तार

खटीमाः सितारगंज पुलिस ने तीन बाइक चोरों को दबोचा है. आरोपियों के पास से चोरी की 10 बाइक भी बरामद किया गया है. पुलिस की मानें तो आरोपियों ने यूट्यूब से लॉक तोड़ना सीखा, फिर सितारगंज क्षेत्र में बाइक उड़ाने लगे. वहीं, पुलिस ने तीनों बाइक चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

दरअसल, सितारगंज क्षेत्र में लगातार बाइक चोरियां हो रही थी. जिस पर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई. इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दस बाइक के साथ तीन चोरों को सूखी नदी पर बने पुल के पास से धर दबोचा. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि आरोपियों के पास बरामद 10 बाइक में से 5 के मालिकों की पहचान हो चुकी है. जिन्हें जल्द ही उनके मालिकों को सौंप दिया जाएगा. जबकि, 5 बाइकों की पहचान की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः नशे में 40 यात्रियों को लेकर बस दौड़ा रहा था 'हैवी ड्राइवर', पुलिस ने पहुंचाया जेल

वहीं, आरोपी चोरी की बाइक को उत्तर प्रदेश में बेचने की फिराक में थे. एसपी सिटी ने बताया कि तीनों बाइक चोरों ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि यूट्यूब के माध्यम से चोरी करने का तरीका सीखा था. कैसे बाइक की टूल्स के माध्यम से लॉक तोड़ी जाती है. इसकी जानकारी उन्होंने यूट्यूब पर देखा था. जिसके बाद उन्होंने चोरी करने शुरू की. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने सभी लोगों से अपनी गाड़ियों को सुरक्षित स्थान पर पार्क करने और सही तरीके से लॉक लगाने की अपील की है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में महिला से मारपीट और एक्सटॉर्शन पड़ा महंगा, भिक्षावृत्ति करने वाली चार महिलाएं गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.