ETV Bharat / state

रुद्रपुर में प्रतिबंधित पशु की हत्या का मामला: तीन आरोपी यूपी से गिरफ्तार, एक ने किया सरेंडर, दो अभी भी फरार - रामपुर यूपी से आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर के आवास विकास में प्रतिबंधित पशु की हत्या कर (cattle carcass in rudrapur) मांस को खाली प्लॉट में फेंकने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपी अयूब, अफसर अली और शौलत अली को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, उस्मान और नईम फरार चल रहे हैं जबकि, दानिश ने रामपुर (यूपी) कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.

three accused arrested for throwing meat
मांस फेंकने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 5:00 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 7:22 PM IST

रुद्रपुरः पुलिस ने रुद्रपुर के आवास विकास क्षेत्र में गौवंश की हत्या (cattle carcass in rudrapur) कर मांस को खाली पड़े प्लॉट में फेंकने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि, एक आरोपी ने खुद ही रामपुर (यूपी) कोर्ट में सरेंडर कर दिया. दो अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी की लिए दबिश दे रही है. सभी आरोपी पेशे से कसाई हैं.

गौर हो कि बीती 10 जनवरी की सुबह रुद्रपुर आवास विकास क्षेत्र में गौवंश की हत्या कर खाली प्लॉट में फेंकने का मामला सामने आया था. मामले को लेकर जमकर बवाल भी हुआ था. इतना ही नहीं, हिन्दू संगठनों ने मौके पर जमकर हंगामा भी किया था. लापरवाही के मामले में चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर भी कर दिया गया था.

ये भी पढ़ेंः चुनाव से पहले रुद्रपुर में माहौल खराब करने की कोशिश, अराजक तत्वों ने प्रतिबंधित पशु मारा

उधर, मामले ने तूल पकड़ा तो बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल और कांग्रेस नेता अनिल शर्मा भी मौके पर पहुंचे, जहां दोनों के बीच टकराव हो गया. इतना ही नहीं, विधायक ठुकराल और उनके छोटे भाई ने महिलाओं और पुलिसकर्मियों के सामने ही जमकर गाली-गलौज कर दी थी. मामला बढ़ता देख जिलाधिकारी को कुछ समय के लिए इंटरनेट सेवा तक बंद करवानी पड़ी. हालांकि पुलिस-प्रशासन के समझाने के बाद मामला शांत हुआ.

गौवंश की हत्या का मामला

वहीं, आज (14 जनवरी) एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (udham singh nagar ssp dilip singh kunwar) ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया. एसएसपी कुंवर ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए 10 टीमों को लगाया गया था. पूर्व में ही टीमों ने घटना क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिस पर रामपुर (यूपी) के स्वार के तीन संदिग्धों को चिह्नित किया गया था.

ये भी पढ़ेंः प्रतिबंधित मांस को लेकर विधायक ठुकराल और उनके भाई भूले 'मर्यादा', जमकर हुई तू-तू मैं-मैं

बीती रोज टीम ने चिह्नित एक आरोपी अयूब उर्फ हकला निवासी स्वार को गदरपुर से गिरफ्तार किया गया. जबकि, दो अन्य सहयोगी अफसर अली और शौकत अली निवासी अजीमनगर को रामपुर (यूपी) से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों से घटना में प्रयुक्त होंडा सिटी कार भी बरामद की गयी है. आरोपी यूपी के रामपुर जिले के स्वार और अजीम नगर के रहने वाले हैं.

पुलिस की जीप देखकर खाली प्लॉट में फेंका था मांसः पूछताछ के दौरान आरोपी अयूब उर्फ हकला ने बताया कि वो पेशे से कसाई का काम करते हैं. 10 जनवरी को वो अपने साथी दानिश, उस्मान और नईम के साथ रुद्रपुर पहुंचे थे. जहां से वो गौवंशीय पशु की हत्या कर यूपी ले जा रहे थे. तभी उनके सामने से पुलिस जीप गश्त करते हुए निकली तो वो घबरा गए और आवास विकास स्थित खाली प्लॉट में मांस फेंक कर फरार हो गए.

दो आरोपी अभी भी फरारः एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपी दानिश ने रामपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. इसके अलावा आरोपी उस्मान और नईम फरार चल रहे हैं. टीम लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

उस्मान और दानिश हैं हिस्ट्रीशीटरः सभी आरोपियों के खिलाफ यूपी और जिले के थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी उस्मान और दानिश थाना अजीम नगर के हिस्ट्रीशीटर हैं. पुलिस सभी एंगल में जाच कर रही है. वहीं, गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

रुद्रपुरः पुलिस ने रुद्रपुर के आवास विकास क्षेत्र में गौवंश की हत्या (cattle carcass in rudrapur) कर मांस को खाली पड़े प्लॉट में फेंकने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि, एक आरोपी ने खुद ही रामपुर (यूपी) कोर्ट में सरेंडर कर दिया. दो अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी की लिए दबिश दे रही है. सभी आरोपी पेशे से कसाई हैं.

गौर हो कि बीती 10 जनवरी की सुबह रुद्रपुर आवास विकास क्षेत्र में गौवंश की हत्या कर खाली प्लॉट में फेंकने का मामला सामने आया था. मामले को लेकर जमकर बवाल भी हुआ था. इतना ही नहीं, हिन्दू संगठनों ने मौके पर जमकर हंगामा भी किया था. लापरवाही के मामले में चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर भी कर दिया गया था.

ये भी पढ़ेंः चुनाव से पहले रुद्रपुर में माहौल खराब करने की कोशिश, अराजक तत्वों ने प्रतिबंधित पशु मारा

उधर, मामले ने तूल पकड़ा तो बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल और कांग्रेस नेता अनिल शर्मा भी मौके पर पहुंचे, जहां दोनों के बीच टकराव हो गया. इतना ही नहीं, विधायक ठुकराल और उनके छोटे भाई ने महिलाओं और पुलिसकर्मियों के सामने ही जमकर गाली-गलौज कर दी थी. मामला बढ़ता देख जिलाधिकारी को कुछ समय के लिए इंटरनेट सेवा तक बंद करवानी पड़ी. हालांकि पुलिस-प्रशासन के समझाने के बाद मामला शांत हुआ.

गौवंश की हत्या का मामला

वहीं, आज (14 जनवरी) एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (udham singh nagar ssp dilip singh kunwar) ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया. एसएसपी कुंवर ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए 10 टीमों को लगाया गया था. पूर्व में ही टीमों ने घटना क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिस पर रामपुर (यूपी) के स्वार के तीन संदिग्धों को चिह्नित किया गया था.

ये भी पढ़ेंः प्रतिबंधित मांस को लेकर विधायक ठुकराल और उनके भाई भूले 'मर्यादा', जमकर हुई तू-तू मैं-मैं

बीती रोज टीम ने चिह्नित एक आरोपी अयूब उर्फ हकला निवासी स्वार को गदरपुर से गिरफ्तार किया गया. जबकि, दो अन्य सहयोगी अफसर अली और शौकत अली निवासी अजीमनगर को रामपुर (यूपी) से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों से घटना में प्रयुक्त होंडा सिटी कार भी बरामद की गयी है. आरोपी यूपी के रामपुर जिले के स्वार और अजीम नगर के रहने वाले हैं.

पुलिस की जीप देखकर खाली प्लॉट में फेंका था मांसः पूछताछ के दौरान आरोपी अयूब उर्फ हकला ने बताया कि वो पेशे से कसाई का काम करते हैं. 10 जनवरी को वो अपने साथी दानिश, उस्मान और नईम के साथ रुद्रपुर पहुंचे थे. जहां से वो गौवंशीय पशु की हत्या कर यूपी ले जा रहे थे. तभी उनके सामने से पुलिस जीप गश्त करते हुए निकली तो वो घबरा गए और आवास विकास स्थित खाली प्लॉट में मांस फेंक कर फरार हो गए.

दो आरोपी अभी भी फरारः एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपी दानिश ने रामपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. इसके अलावा आरोपी उस्मान और नईम फरार चल रहे हैं. टीम लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

उस्मान और दानिश हैं हिस्ट्रीशीटरः सभी आरोपियों के खिलाफ यूपी और जिले के थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी उस्मान और दानिश थाना अजीम नगर के हिस्ट्रीशीटर हैं. पुलिस सभी एंगल में जाच कर रही है. वहीं, गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

Last Updated : Jan 14, 2022, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.