खटीमा: सितारगंज थाना क्षेत्र के सिडकुल में स्थित फैक्ट्री से चोरी हुए 82 गैस सिलेंडर के मामले पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजा दिया है.
मामले का खुलासा करते हुए सितारगंज कोतवाल सलाउद्दीन ने कहा कि सिडकुल स्थित फैक्ट्री यूआई फेब्रिकेशन के अकाउंट मैनेजर ने 6 फरवरी को तहरीर दी गई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी कंपनी भारत व बांग्लादेश के लिए इंडियन गैस सिलेंडर भरने का काम करती है. कंपनी के गोदाम का ताला तोड़कर कुछ अज्ञात चोरों ने 82 सिलेंडरों चोरी कर लिए.
पढ़ें- जोशीमठ आपदा: ठंड के मौसम में नहीं टूटते हैं ग्लेशियर, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने विक्रोली जाने वाले रास्ते से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों का नाम ज्ञानेंद्र कुमार, अरविंद कुमार और भूपेंद्र सिंह है. आरोपियों ने छह सिलेंडर आबिद अली नाम के एक व्यक्ति को बेज दिए थे. बाकी के सिलेंडर भूपेंद्र राणा की निशानदेही पर बरामद कर लिए गए. इस मामले में पुलिस ने आबिद अली को भी गिरफ्तार किया है.