काशीपुर/बाजपुर: नगर में चोरों ने एक एटीएम में चोरी करने के लिए उसका ताला तोड़ने का प्रयास किया लेकिन कामायाब नहीं हो सके. जिससे एक चोरी की एक बड़ी घटना घटने से बच गई. लेकिन चोर मशीन का ताला तोड़ कर अपने साथ ले गए. वहीं, ये चोरी की घटना एटीएम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये घटना बाजपुर में मेन रोड स्थित केनरा बैंक की मुख्य शाखा के बाहर लगे एटीएम की है. जहां, दो युवक मुंह पर कपड़ा लपेटकर चोरी करने के लिए अंदर घुसे और एटीएम मशीन के निचले हिस्से को खोलकर उसके स्ट्रांग कंपार्टमेंट का ताला खोलने का प्रयास किया. लेकिन स्ट्रांग कंपार्टमेंट का लाॅक नहीं खोल सके, चोरी की ये बड़ी वारदात नहीं हो सकी. लेकिन चोर कंपार्टमेंट का डायलर अपने साथ ले गये.
![bajpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6033881_vid.jpg)
ये भी पढ़ें: बिना नंबर और गैरकानूनी स्लोगन लगे वाहनों पर पुलिस की नजर
वहीं, बैंक के उपप्रबंधक मोहित बजाज ने बताया कि जब सुबह 10 बजे बैंक खुला तो इस घटना के बारे में पता चला. उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत संबंधित थाने में दे दी गई है साथ ही उच्चाधिकारियों को भी घटना से अवगत करा दिया है. वहीं, पुलिस एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई है.