काशीपुर: नगर में विद्दुत चोरी और बिजली विभाग के बकायेदारों के खिलाफ एसपी विजिलेंस के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस के साथ विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी की. विद्युत विभाग के द्वारा अचानक की गई वृहद स्तर की छापेमारी से शहर भर में विद्युत चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया.
बता दें कि एसपी विजिलेंस विद्युत विभाग हरमन सिंह के नेतृत्व में काशीपुर पहुची टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ नगर में विभिन्न जगहों पर विद्युत चोरी की सूचनाओं पर छापामारी करते हुए कार्रवाई की.
ये भी पढ़े: जहरीली शराब कांडः आरोपी घोंचू से नहीं मिला कोई सुराग, पुलिस की कहानी में झोल?
वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत में एसपी विजिलेंस हरमन सिंह ने बताया कि विद्युत चोरी के 12 मुकदमे दर्ज किए गए. साथ ही बताया कि 10 लाख से ऊपर के 4 बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिए गए हैं