ETV Bharat / state

अब थाईलैंड की रॉयल फैमिली करेगी जिम कॉर्बेट का भ्रमण, तैयारियां जोरों पर - जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

थाईलैंड की रॉयल फैमिली फरवरी महीने में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का दौरा करने जा रही है. इसको लेकर थाई राजदूत के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल पंतनगर पहुंच गया है, जो क्षेत्र के विभिन्न होटलों का दौरा करेंगे.

thailand family
थाईलैंड की रॉयल फैमिली करेगी जिम कार्बेट का भ्रमण
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 7:12 AM IST

Updated : Dec 17, 2019, 8:00 AM IST

उधम सिंग नगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिम कॉर्बेट दौरे के बाद अब रॉयल फैमिली भी उत्तराखंड के सैर सपाटे में निकलने लगी है.10 दिन पहले स्वीडन की रॉयल फैमिली द्वारा जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का भ्रमण करते हुए प्रकृति का आनंद लिया था. अब एक बार फिर थाईलैंड की रॉयल फैमिली जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का दौरा करने जा रही है. प्रकृति का आनंद उठाने और जिम कार्बेट नेशनल पार्क में जीव-जंतुओं को नजदीक से देखने और सफारी का आनंद उठाने के लिए अब थाईलैंड के रॉयल फैमिली किंग माहा वाजीरलोंग्कॉर्न व क्वीन सुतिडा वाजीरलोंग्कॉर्न फरवरी महीने में रामनगर के दौरे पर पहुंच रहे हैं.

thailand family
थाईलैंड की रॉयल फैमिली करेगी जिम कार्बेट का भ्रमण

इसको लेकर थाई राजदूत के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल पंतनगर पहुंच गया है, जो क्षेत्र के विभिन्न होटलों का दौरा करने सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने के उपरांत देहरादून के लिए रवाना हो जाएगा. दिसंबर को स्वीडन के शाही परिवार का उत्तराखंड जिम कार्बेट की सैर करने के बाद अब फरवरी में थाईलैंड की रॉयल फैमिली से राजा-रानी व उनका डेलीगेट्स सैर करने आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: विजय दिवस: कैप्टन गुरुंग ने बयां की आंखों देखी दास्तां, सुनकर रोंगटे हो जाएंगे खड़े

रविवार को थाई राजदूत चुंटिटोर्न गोंग्सकदी के नेतृत्व में चार दिवसीय दौरे पर पहुंचा चार सदस्यीय दल पंतनगर एयरपोर्ट व कार्बेट पार्क का जायजा लेगा. इस दौरान यह दल नैनीताल के नैनी रिट्रीट, मनु महारानी व शेरवानी हिलटाप होटलों सहित रूद्रपुर के रेडिसन होटल प्रबंधकों एवं एयरपोर्ट डायरेक्टर व प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर विचार विमर्श करेगा. वहीं, एयर पोर्ट डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि कल थाई राजदूत चुंटिटोर्न गोंग्सकदी के साथ उनकी बैठक एयर पोर्ट में होनी है. जिसके बाद वह नैनीताल जिला प्रशासन के साथ बैठक करेंगे.

उधम सिंग नगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिम कॉर्बेट दौरे के बाद अब रॉयल फैमिली भी उत्तराखंड के सैर सपाटे में निकलने लगी है.10 दिन पहले स्वीडन की रॉयल फैमिली द्वारा जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का भ्रमण करते हुए प्रकृति का आनंद लिया था. अब एक बार फिर थाईलैंड की रॉयल फैमिली जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का दौरा करने जा रही है. प्रकृति का आनंद उठाने और जिम कार्बेट नेशनल पार्क में जीव-जंतुओं को नजदीक से देखने और सफारी का आनंद उठाने के लिए अब थाईलैंड के रॉयल फैमिली किंग माहा वाजीरलोंग्कॉर्न व क्वीन सुतिडा वाजीरलोंग्कॉर्न फरवरी महीने में रामनगर के दौरे पर पहुंच रहे हैं.

thailand family
थाईलैंड की रॉयल फैमिली करेगी जिम कार्बेट का भ्रमण

इसको लेकर थाई राजदूत के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल पंतनगर पहुंच गया है, जो क्षेत्र के विभिन्न होटलों का दौरा करने सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने के उपरांत देहरादून के लिए रवाना हो जाएगा. दिसंबर को स्वीडन के शाही परिवार का उत्तराखंड जिम कार्बेट की सैर करने के बाद अब फरवरी में थाईलैंड की रॉयल फैमिली से राजा-रानी व उनका डेलीगेट्स सैर करने आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: विजय दिवस: कैप्टन गुरुंग ने बयां की आंखों देखी दास्तां, सुनकर रोंगटे हो जाएंगे खड़े

रविवार को थाई राजदूत चुंटिटोर्न गोंग्सकदी के नेतृत्व में चार दिवसीय दौरे पर पहुंचा चार सदस्यीय दल पंतनगर एयरपोर्ट व कार्बेट पार्क का जायजा लेगा. इस दौरान यह दल नैनीताल के नैनी रिट्रीट, मनु महारानी व शेरवानी हिलटाप होटलों सहित रूद्रपुर के रेडिसन होटल प्रबंधकों एवं एयरपोर्ट डायरेक्टर व प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर विचार विमर्श करेगा. वहीं, एयर पोर्ट डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि कल थाई राजदूत चुंटिटोर्न गोंग्सकदी के साथ उनकी बैठक एयर पोर्ट में होनी है. जिसके बाद वह नैनीताल जिला प्रशासन के साथ बैठक करेंगे.

Intro:
ड्राई खबर
Summry - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिम कॉर्बेट दौरे के बाद आब रॉयल फैमिली भी उत्तराखंड के सैर सपाटे में निकलने लगी है 10 दिन पूर्व स्वीडन की रॉयल फैमिली द्वारा जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का भ्रमण करते हुए प्रकृति का आनंद लिया था अब एक बार फिर थाईलैंड की रॉयल फैमिली जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का दौरा करने जा रही है।

एंकर - प्रकृति का आनन्द उठाने ओर जिम कार्बेट नेशनल पार्क में जीव जंतुओं को नजदीक से निहारने व सफारी का आनंद उठाने के लिए अब थाईलैंड के रॉयल फैमिली किंग माहा वाजीरलोंग्कॉर्न व क्वीन सुतिडा वाजीरलोंग्कॉर्न फरवरी माह में रामनगर के दौरे पर पहुच रहे है। इसको लेकर थाई राजदूत के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल रविवार को पंतनगर पहुंच गया है, जो क्षेत्र के विभिन्न होटलो का दौरा करने सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने के उपरांत देहरादून के लिए रवाना हो जाएगा।
Body:वीओ - 5 दिसम्बर को स्वीडन के शाही परिवार का उत्तराखण्ड जिम कार्बेट की सैर करने के बाद अब फरवरी में थाईलैंड की रॉयल फैमिली से राजा-रानी व उनका डेलीगेट्स सैर करने आ रहे हैं। इस संबंध में उन्हें फाइनल शेड्यूल मिल चुका है, जिसे समय आने पर बताया जाएगा। रविवार को थाई राजदूत चुंटिटोर्न गोंग्सकदी के नेतृत्व में चार दिवसीय दौरे पर पहुंचा चार सदस्यीय दल पंतनगर एयरपोर्ट व कार्बेट पार्क का जायजा लेगा। इस दौरान यह दल नैनीताल के नैनी रिट्रीट, मनु महारानी व शेरवानी हिलटाप होटलों सहित रूद्रपुर के रेडिसन होटल प्रबंधकों एवं एयरपोर्ट डायरेक्टर व प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर विचार विमर्श करेगा।
वही एयर पोर्ट डारेक्टर एसके सिंह ने बताया कि कल थाई राजदूत चुंटिटोर्न गोंग्सकदी के साथ उनकी बैठक एयर पोर्ट में होनी है। जिसके बाद वह नैनीताल जिला प्रशासन के साथ बैठक करेंगे।
Conclusion:
Last Updated : Dec 17, 2019, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.