ETV Bharat / state

रुद्रपुर: नगला बाईपास पर तेंदुए की चहलकदमी से मचा हड़कंप

रुद्रपुर के पंतनगर नगला बाईपास क्षेत्र पर तेंदुए की चहलकदमी से दुकानदार भयभीत हैं. रविवार की रात्रि में दुकान के बाहर से गुलदार कुत्ते को उठा ले गया, हालांकि वन विभाग ऐसी किसी भी घटना होने से इनकार कर रहा है.

rudrapur us nagar terror of leapord
नगला बाईपास पर तेंदुए का खौफ.
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 7:57 PM IST

रुद्रपुर: पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से लगते हुए क्षेत्र नगला बाईपास पर तेंदुए की चहलकदमी से हड़कंप मचा हुआ है. तेंदुआ अब तक क्षेत्र के कई जानवरों को अपना निवाला बना चुका है. रविवार को नगला बाईपास के पास रात साढ़ें 10 बजे तेंदुए ने दुकान के पास पालतू कुत्ते को उठा कर अपना निवाला बना लिया, जिसके बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

नगला बाईपास पर तेंदुए का खौफ.

दुकान मालिक की ओर से घटना की जानकारी वन विभाग की टीम को दी गई, लेकिन अब तक वन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है. दुकानदार नरेश ने बताया कि रविवार को लगभग साढ़े नौ बजे तेंदुए ने उसके पालतू कुत्ते को अपना निवाला बना लिया. वन विभाग को घटना की सूचना देने के बाद भी अब तक कोई भी मुआयना नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें-किसान को खेत में मिला गुलदार का शावक, आगे क्या हुआ यहां पढ़ें

रुद्रपुर रेंजर पंकज शर्मा ने बताया कि अब तक गुलदार की चहल कदमी की कोई भी सूचना नही है. हालांकि, उन्होंने माना कि पंतनगर क्षेत्र में कई स्थानों पर तेंदुए की मौजूदगी है. उन्होंने कहा कि जैसे ही कोई सूचना आएगी तो मौके पर टीम भेजकर मुनादी की जाएगी और गश्त बढ़ाई जाएगी.

रुद्रपुर: पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से लगते हुए क्षेत्र नगला बाईपास पर तेंदुए की चहलकदमी से हड़कंप मचा हुआ है. तेंदुआ अब तक क्षेत्र के कई जानवरों को अपना निवाला बना चुका है. रविवार को नगला बाईपास के पास रात साढ़ें 10 बजे तेंदुए ने दुकान के पास पालतू कुत्ते को उठा कर अपना निवाला बना लिया, जिसके बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

नगला बाईपास पर तेंदुए का खौफ.

दुकान मालिक की ओर से घटना की जानकारी वन विभाग की टीम को दी गई, लेकिन अब तक वन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है. दुकानदार नरेश ने बताया कि रविवार को लगभग साढ़े नौ बजे तेंदुए ने उसके पालतू कुत्ते को अपना निवाला बना लिया. वन विभाग को घटना की सूचना देने के बाद भी अब तक कोई भी मुआयना नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें-किसान को खेत में मिला गुलदार का शावक, आगे क्या हुआ यहां पढ़ें

रुद्रपुर रेंजर पंकज शर्मा ने बताया कि अब तक गुलदार की चहल कदमी की कोई भी सूचना नही है. हालांकि, उन्होंने माना कि पंतनगर क्षेत्र में कई स्थानों पर तेंदुए की मौजूदगी है. उन्होंने कहा कि जैसे ही कोई सूचना आएगी तो मौके पर टीम भेजकर मुनादी की जाएगी और गश्त बढ़ाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.