जसपुर: विधायक जसपुर आदेश चौहान एक बार फिर से सुर्खियों में आ गये हैं. आदेश चौहान पर एक बार फिर से अभद्रता और गाली गलौच करने का आरोप लगा है. जसपुर विधायक आदेश चौहान पर ये गंभीर आरोप तहसील में काम करने वाले कानूनगो ने लगाये हैं. कानूनगो ने मामले में कोतवाली में तहरीर देकर विधायक आदेश चौहान और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस पूरे मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कह रही है.
बता दें जसपुर विधायक आदेश चौहान का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार विधायक लोगों के साथ अभद्र व्यवहार कर चुके हैं. जसपुर तहसील में कानूनगो पद पर कार्यरत सुशील जुनेजा ने विधायक आदेश चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ पटवारी हड़ताल पर चल रहे हैं. तहसीलदार जसपुर ने मुझसे जाति, स्थाई और अन्य कागज बनाने का काम दिया. उन्होंने कहा मैं पिछले 3 दिनों से छुट्टी पर था. आज ऑफिस आया. एक आदमी तीन दिन पहले खसरा बनाने के लिए आया. तीन दिन की छुट्टी होने के बाद आज ऑफिस खुला. जिसके बाद उन्हें खसरा दे दिया. जिसके एक घंटे बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ उनके ऑफिस पहुंचे. गाली गलौच करते हुए उनसे अभद्र व्यवहार करने लगे. उन्होंने सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए. जब ये घटना हुई मौके पर महिला लेखपाल और दो पटवारी भी मौजूद थे. इसके बाद भी विधायक गाली देते रहे. उन्होंने सरकारी कार्य मे बाधा डाली है. भावुक होते हुए कानूनगो ने कहा मुझे नहीं लगता कि मैं किसी पद पर कार्यरत हूं. उन्होंने कहा मैं मानसिक रूप से पीड़ित हो चुका हूं.
पढ़ें- 'लैंड जिहाद' मामले पर अटैकिंग मोड में सीएम धामी, बोले, उत्तराखंड में रचा गया बड़ा 'षडयंत्र', अब होगा एक्शन
मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर वंदना वर्मा ने बताया आज राजस्व निरीक्षक के कार्यालय में पहुंचकर क्षेत्रीय विधायक और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा अभद्रता करने की तहरीर प्राप्त हुई है. तहरीर के अनुसार रायपुर ग्राम प्रधान ने कुछ कागज मांगे थे. राजस्व उप निरीक्षक के कुछ दिनों की छुट्टी पड़ जाने के कारण कागज समय पर नहीं दिये गये. आज सुबह खसरा से सबंधित उनके कागज दिये गये. उसके बाद भी दोनों पक्षो में कुछ विवाद हुआ है. क्षेत्रीय विधायक कुछ लोगों के साथ कार्यालय आये थे. इस घटना को मौके पर मौजूद तहसील कर्मचारियों ने देखा है. मामले में उपजिलाधिकारी जसपुर द्वारा भी जानकारी दी गई है.