गदरपुर: सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन की लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर प्रशासन ने अवैध खनन रोकने के लिए अपनी कमर कस ली है. बाजपुर तहसील प्रशासन ने पुलिस कर्मियों को साथ लेकर कार्रवाई तेज करते हुए 3 टीमों का गठन कर बाजपुर के कोसी नदी तट पर तैनात कर दिया है.
स्थानीय प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ युद्ध स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है. तहसील प्रशासन ने तीन जांच केंद्र बनाकर अपनी कार्रवाई शुरू की है. बता दें कि सुल्तानपुर पट्टी से गुजरने वाली कोसी नदी में अवैध खनन की लगातार शिकायतें सामने आती रही हैं. कई बार कार्रवाई भी की जाती है लेकिन अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
ये भी पढ़ें : काशीपुर लाया गया शहीद मुकेश कुमार का शव, अरुणाचल में हुए थे शहीद
अब स्थानीय प्रशासन ने तीन टीमों का गठन कर कोसी नदी के पास तैनात कर दिया है. लेखपाल गौरव चौहान का कहना है कि जैसे ही कोई शिकायत प्राप्त होगी उस पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा. इसके साथ ही खनन क्षेत्र में लगाई गई टीमों के द्वारा खनन सामग्री लेकर जाने वाले वाहनों की रॉयल्टी और निर्धारित वजन सीमा का ध्यान रखा जाएगा, जिससे अवैध खनन पर रोक लगाई जा सके.