खटीमा: झनकईया थाना अंतर्गत बग्गा 54 क्षेत्र में एक प्राइवेट स्कूल के अध्यापक द्वारा नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ की घटना सामने आया है. ऐसे में अभिभावकों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सों के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और तत्परता दिखाते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, मां शारदे पब्लिक स्कूल के अध्यापक हरिनंदन जोशी ने एक नाबालिग छात्रा से छेड़खानी व जबरदस्ती करने का प्रयास किया था. जिसके बाद पुलिस ने अभिभावकों की शिकायत पर आरोपी को खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया.
पढ़ें- जल्द विधानसभा में फहराया जाएगा 101 फीट ऊंचा तिरंगा, तैयारियां पूरी
वहीं, थानाध्यक्ष झनकईया दिनेश फर्त्याल ने ईटीवी को फोन पर बताया कि थाने में बग्गा 54 गांव से एक नाबालिग छात्रा के पिता द्वारा तहरीर दी गई थी. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में कार्रवाई की गई है. आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.