काशीपुरः उत्तराखंड सरकार के गन्ना एवं चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद (swami yatiswarananda) मंगलवार को उधमसिंह नगर के काशीपुर के गन्ना एवं चीनी आयुक्त (Office of Cane and Sugar Commissioner) कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि गन्ना किसान जो भी समस्या लेकर आए. उसका तुरंत निस्तारण किया जाए. यदि किसी किसान की शिकायत सामने आएगी तो अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी.
किसान सर्वोपरि, कोई अड़ंगा नहीं
उन्होंने बताया कि काशीपुर चीनी मिल के किसानों का बकाया दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. सरकार का वादा है कि किसानों के बकाया भुगतान पर हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. किसान हमारे लिए सर्वोपरि है. विश्वास दिलाते हैं कि इसमें सरकार कोई अड़ंगा नहीं लगाएगी.
ये भी पढ़ेंः हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियां पूरी, सरकार की इजाजत का इंतजार
काशीपुर चीनी मिल संपत्ति की जांच होगी
मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद (swami yatiswarananda) ने कहा कि काशीपुर चीनी मिल की खुर्द-बुर्द की गई संपत्ति की जांच कराई जाएगी. मामले में विभाग के किसी भी अधिकारी की मिलीभगत पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कम क्षेत्रफल में ज्यादा पैदावार के लिए कौन सी नई प्रजाति लगाई जाए. इसकी कार्ययोजना बनाई जा रही है.