खटीमा: शुक्रवार शाम सितारगंज में सैकड़ों गन्ना किसानों ने एक होकर सितारगंज चीनी मिल को दोबारा शुरू करने की मांग की. इसी सिलसिले में एक बैठक का आयोजन भी किया गया .
बैठक के दौरान 'चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति' का गठन किया गया. समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया. समिति का अध्यक्ष सितारगंज के गन्ना किसान नवतेजपाल सिंह को बनाया गया. खटीमा के किसान नेता प्रकाश तिवारी को समिति का संरक्षक बनाया गया है. वहीं बैठक में मौजूद किसानों ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण ही प्रदेश में लगातार चीनी मिलें बंद हो रही हैं.
यह भी पढ़ें-वायरल वीडियो: दारोगा का नहीं किसी का डर, शादी में की जमकर हर्ष फायरिंग
किसानों ने चेतावनी दी है कि चीनी मिल को खुलवाने के लिए वे किसी भी हद तक जाएंगे. किसानों ने पूरे भरोसे के साथ कहा कि वे धरना प्रदर्शन और अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर सरकार को मिल शुरू करने के लिए मजबूर कर देंगे .