रुद्रपुर: किच्छा के गन्ना सोसायटी में उस समय हड़कंप मच गया जब किसान ने गन्ने की पर्ची ना देने का आरोप लगाते हुए खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश करने लगा. आसपास खड़े लोगों ने गन्ना किसान से पेट्रोल और माचिस छीनकर उसे बचाया.
बताया जा रहा है कि ग्राम बरा निवासी रिजवान मंगलवार को गन्ना सोसायटी किच्छा पहुंचे. सोसायटी से गन्ना पर्ची ना मिलने पर रिजवान नाराज हो गए और आत्मदाह की कोशिश करने लगे. गन्ना किसान ने सोसायटी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उसको गन्ना तोल के लिए पर्ची नहीं दी जा रही है. जिसके कारण उसकी फसल खेत में ही बर्बाद हो रही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना पर बोले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर भगत- जो डर गया, वो बच गया
रिजवान के मुताबिक वह बीते एक माह से सोसायटी के चक्कर काट रहा है. लेकिन सोसायटी में तैनात कर्मचारी डिटेल लेकर वापस घर भेज देते हैं. कई बार चक्कर लगाने के बाद भी अब तक उन्हें पर्ची नहीं मिली, जिसके बाद उसने आत्मदाह का प्रयास किया.
वहीं, गन्ना सोसायटी के सचिव एससी नवानी ने बताया कि किसानों को लगातार पर्ची दी जा रही हैं. रिजवान को भी पर्ची गई है. चीनी मिल के खराब होने के कारण कुछ किसानों के पास गन्ना पर्ची देरी से पहुंची. जिसके बाद रिजवान ने घर आकर उनके साथ अभद्रता की. जिसकी तहरीर जल्द ही कोतवाली में दी जाएगी.