बाजपुर: चीनी मिल के श्रमिक संघ के बैनर तले सैकड़ों श्रमिकों ने बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में एथनॉल प्लांट, विद्युत उत्पादन प्लांट आदि में समय से श्रमिकों का भुगतान व आवास आवंटन आदि अनेक मांगों को लेकर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में दूर होगी चिकित्सकों की कमी, 403 चिकित्सकों का हुआ चयन
वहीं, श्रमिक संघ के नेता श्याम कार्तिक ने चीनी मिल के प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि श्रमिकों को समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है. साथ ही श्रमिकों के समय से प्रमोशन आदि के कार्य नहीं हो पा रहे हैं, जिससे श्रमिकों में भारी रोष है. यदि हमारी मांगें समय से पूरी नहीं होती हैं, तो चीनी मिल श्रमिक आपना आंदोलन और भी उग्र करने को बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं चीनी मिल प्रबन्धन की होगी.