खटीमा : रविवार को विगत दो वर्षों से बंद चीनी मिल को फिर से चलावाने के लिए किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह और अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष इकबाल सिंह ने अधिकारियों के साथ चीनी मिल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चीनी मिल को चलाने की आवश्यक जानकारी ली.
बता दें कि उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा-सितारगंज और नानकमत्ता के हजारों गन्ना किसान लगातार दो वर्ष पूर्व बंद की जा चुकी सहकारी चीनी मिल को खुलवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. राजपाल सिंह ने मीडिया को बताया कि सरकार चीनी मिल को पुन: शुरू करने के लिए तैयारी कर रही है.
यह भी पढ़ें-PCC चीफ प्रीतम सिंह ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- डबल इंजन सरकार फेल
उन्होंने कहा कि किसानों की गन्ना आपूर्ति मिल पर समय पर होने के साथ-साथ तत्काल भुगतान की व्यवस्था हो इसके लिए मिल को लाभ में लाने की जरूरत है. राजपाल सिंह ने कहा कि जल्द से जल्द सरकार चीनी मिल को चलाने की मंजूरी दें, इसके लिए किसान आयोग व अल्पसंख्यक आयोग सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप देगा, ताकि क्षेत्र का किसान फरवरी मार्च में गन्ने की बुआई कर सके.