रुद्रपुर: पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर पत्थरबाजी करने और उसका नाम बदलने की धमकी देने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और सिख समुदाय से जुड़े लोगों ने किच्छा में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान का झंडा और सरकार का पुतला दहन किया.
उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में दर्जनों लोगों ने पाकिस्तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है की सिख समुदाय के आस्था का केंद्र ननकाना साहिब है. पत्थरबाजी कर पाकिस्तान का एक और गंदा चेहरा सामने आया है.
ये भी पढ़ें: क्रिकेटर ऋषभ पंत और ईशा नेगी जल्द ले सकते हैं सात फेरे, अटकलें तेज
किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है. पाकिस्तान के लोगों द्वारा इस तरह की हरकत करना गैर जिम्मेदराना है.