ETV Bharat / state

रुद्रपुर में 1.30 करोड़ की हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार, बांग्लादेश से लाई गई थी खेप - Rudrapur Crime News

रुद्रपुर में एसटीएफ और एसओजी की टीम ने एक किलो हेरोइन के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि हेरोइन की खेप बांग्लादेश से लाया जा रहा था. जिसकी अंतरास्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ 30 लाख रुपये आंकी जा रही है.

STF and SOG arrested three accused with heroin
हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 5:07 PM IST

रुद्रपुर: एसटीएफ और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बांग्लादेश से लाई जा रही सिंथेटिक हेरोइन के साथ पुलिस टीम ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. हेरोइन का वजन एक किलो बताया जा रहा है. जिसकी अंतरास्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ 30 लाख रुपये आंकी जा रही है.

कल देर रात्रि में टीम को सूचना मिली थी कि हेरोइन की खेप जनपद में लायी जा रही है. जिसपर टीम ने काशीपुर रोड पर बने फ्लाईओवर के पास चेकिंग अभियान चलायी. तभी एक मोटरसाइकिल (UK 06 AS 6011) आती हुई दिखाई दी, जिसे टीम ने रोकने का इशारा किया गया तो चालक टीम को देख डर गया. शक होने पर टीम ने तलाशी ली तो तीनों आरोपियो के पास एक किलो सिंथेटिक हेरोइन बरामद हुई.

हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: कृषि उत्पाद के नाम पर 147 किसानों से ठगे 5 लाख रुपए, पिथौरागढ़ पुलिस ने दिल्ली से दबोचा

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शुभांकर विश्वास निवासी गदरपुर, विश्वजीत मजूमदार और खोकन गोलदार निवासी पश्चिम बंगाल बताया. आरोपियों ने बताया कि वह हेरोइन की खेप बांग्लादेश से लाकर हल्द्वानी, रुद्रपुर, गदरपुर, रामपुर और बरेली में सप्लाई करते हैं. इससे पूर्व वह कई स्थानों में हेरोइन की सप्लाई कर चुके हैं.

एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि 1 करोड़ 30 लाख की सिंथेटिक हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिसमे से दो आरोपी बांग्लादेश से हेरोइन की सप्लाई जनपद में करता है और एक आरोपी लोकल में सप्लाई करता था. तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

रुद्रपुर: एसटीएफ और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बांग्लादेश से लाई जा रही सिंथेटिक हेरोइन के साथ पुलिस टीम ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. हेरोइन का वजन एक किलो बताया जा रहा है. जिसकी अंतरास्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ 30 लाख रुपये आंकी जा रही है.

कल देर रात्रि में टीम को सूचना मिली थी कि हेरोइन की खेप जनपद में लायी जा रही है. जिसपर टीम ने काशीपुर रोड पर बने फ्लाईओवर के पास चेकिंग अभियान चलायी. तभी एक मोटरसाइकिल (UK 06 AS 6011) आती हुई दिखाई दी, जिसे टीम ने रोकने का इशारा किया गया तो चालक टीम को देख डर गया. शक होने पर टीम ने तलाशी ली तो तीनों आरोपियो के पास एक किलो सिंथेटिक हेरोइन बरामद हुई.

हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: कृषि उत्पाद के नाम पर 147 किसानों से ठगे 5 लाख रुपए, पिथौरागढ़ पुलिस ने दिल्ली से दबोचा

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शुभांकर विश्वास निवासी गदरपुर, विश्वजीत मजूमदार और खोकन गोलदार निवासी पश्चिम बंगाल बताया. आरोपियों ने बताया कि वह हेरोइन की खेप बांग्लादेश से लाकर हल्द्वानी, रुद्रपुर, गदरपुर, रामपुर और बरेली में सप्लाई करते हैं. इससे पूर्व वह कई स्थानों में हेरोइन की सप्लाई कर चुके हैं.

एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि 1 करोड़ 30 लाख की सिंथेटिक हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिसमे से दो आरोपी बांग्लादेश से हेरोइन की सप्लाई जनपद में करता है और एक आरोपी लोकल में सप्लाई करता था. तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.