खटीमा: राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह बुधवार को खटीमा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन किसानों की फसल बारिश और ओलावृष्टि के कारण खराब हुई है, उन्हें जल्द मुआवजा मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन किसानों का फसल बीमा योजना के तहत बीमा नहीं हुआ उन्हें भी राज्य सरकार मुआवजा देगी.
राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह बुधवार को खटीमा पहुंचे. प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि बीते दिनों भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेहूं और सरसों की फसल को नुकसान हुआ, जिसका मुआवजा सरकार देगी.
ये भी पढ़ें: इटली से लौटी युवती कोरोना संदिग्ध, स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है जांच
उन्होंने बताया कि किसानों को उनकी खराब हुई फसल का मुआवजा देने के लिए मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को पटवारियों के माध्यम से सर्वे कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है. ताकि जल्द से जल्द किसानों को उनकी खराब हुई फसल का मुआवजा मिल सके.