खटीमा: उत्तराखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने खटीमा नगर पालिका परिषद सभागार में सतर्कता समिति की बैठक ली. बैठक में उन्होंने अंत्योदय कार्ड के अतिरिक्त सभी कार्ड धारकों को चीनी नहीं मिलने, सफेद कार्ड की मांग, राशन कोटा डीलर के सही समय पर कमीशन, नेट कनेक्टिविटी, प्रतिदिन राशन कि दुकान खोलने के मामलों में कार्रवाई का दिया आश्वासन.
राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत उधम सिंह नगर के दौरे पर खटीमा पहुंचे. जहां सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से खाद्य वितरण में आ रही समस्याओं और शिकायतों के निवारण के लिए उन्होंने सतर्कता समिति की बैठक ली. बैठक में भूपेंद्र कुमार के साथ पूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग और नगर पालिका के अधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: Health Budget: मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों की लगाई 'क्लास', बजट खर्च न करने पर फटकारा
बैठक में नगर पालिका सभासदों ने सफेद राशन कार्ड को बढ़ाने के साथ अंतोदय राशन कार्ड के अलावा सभी राशन कार्ड धारकों को चीनी उपलब्ध कराने की मांग की. वहीं, राशन कोटा डीलर को सही समय पर कमीशन देने राशन की दुकानों पर नेट कनेक्टिविटी की समस्याओं को दूर करने के साथ ही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों को प्रतिदिन खोले जाने की मांग अध्यक्ष से की.
भूपेंद्र कुमार ने राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं को पूर्ति विभाग के अधिकारियों को जल्द निस्तारण करने के आदेश दिए. वही उन्होंने सरकार द्वारा जनता के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बैठक में मौजूद लोगों को जानकारी दी. उन्होंने कहा किसी को भी राशन से संबंधित कोई समस्या है तो, राज्य खाद्य आयोग में अपनी समस्या की शिकायत दर्ज करा सकता है. जिस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.