रुद्रपुर: एसएसपी दलीप सिंह कुंवर की ओर से कुंडा थाने में तैनात सिपाही के रात्रि ड्यूटी के दौरान नदारद मिलने पर कार्रवाई की गई. एसएसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है.
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कार्य में लापरवाही को लेकर एक कांस्टेबल को निलंबित किया है. दरअसल कुछ समय से कुंडा थाने में तैनात सिपाही त्रिलोक पांडे की कई शिकायतें मिल रही थी. 21 जून की रात्रि में गश्त के दौरान सिपाही ड्यूटी से नदारद मिला था. पुलिस क्षेत्राधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी द्वारा सिपाही को ड्यूटी के दौरान लापरवाही व अनुशासनहीनता बरतने के मामले में निलंबित कर दिया गया है.
पढ़ें: रुड़की में ट्रैक्टर को बना दिया 'शराब ठेका', बिक्री करते वीडियो वायरल
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि कार्य में लापरवाही के मामले में एक सिपाही को सस्पेंड किया गया है. अगर कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान लापरवाही करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.