रुद्रपुर: शराब पीकर थाने में हंगामा करने और सहकर्मियों के साथ अभद्रता करने के आरोप में उधम सिंह नगर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने दारोगा को निलंबित कर दिया है. साथ ही सीओ खटीमा को मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
उधमसिंह नगर जिले के झनकईया थाना में तैनात दारोगा ललित मोहन पांडे पर आरोप है कि उन्होंने शराब पीकर थाने में हंगामा करने का साथ ही अपने सहकर्मियों के साथ अभद्रता की. इस दौरान दारोगा पांडे ने थाने में खूब तांडव किया था. जैसे ही इस बात की जानकारी एसएसपी दलीप सिंह कुंवर को लगी. उन्होंने तत्काल मामले की गोपनीय जांच कराई. जिसमे आरोप सत्य पाए गए.
पढ़ें- मेजर की पत्नी ने विदेश में नौकरी के नाम पर ठगे 11 लाख रुपए, मामला दर्ज
जिसके बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने दारोगा को निलंबित कर दिया. एसएसपी ने कहा कि अनुशासनहीनता के मामले में झनकईया थाने में तैनात दारोगा को निलंबित किया है. साथ ही मामले की जाच सीओ खटीमा को सौपी गयी है. किसी भी कीमत पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.