ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर जिले में 26 सब इंस्पेक्टर इधर से उधर, SSP मंजूनाथ टीसी ने किए ताबड़तोड़ तबादले

उधम सिंह नगर जिले में 26 सब इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया है. जिसमें दो महिला सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं. उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने तबादला सूची जारी किया है. साथ ही जल्द से जल्द नवीन तैनाती स्थल पर ज्वाइनिंग देने को कहा है.

SSP Manjunath TC
एसएसपी मंजूनाथ टीसी
author img

By

Published : May 4, 2023, 4:19 PM IST

रुद्रपुरः उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने दो महिला उप निरीक्षकों समेत 26 उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं. जिसमें से कई दरोगाओं को चौकी की कमान सौंपी गई है तो कई दरोगाओं से चौकी का चार्ज वापस लिया गया है.

दरअसल, बीते लंबे समय से सुगबुगाहट थी कि उधम सिंह नगर जिले में उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया जा सकता है. ऐसे में अब एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने 26 दरोगाओं को इधर से उधर किया है. जिसमें कई उप निरीक्षकों को चौकी इंचार्ज बनाया है. जबकि, कई उप निरीक्षकों से चौकी का चार्ज वापस लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः धोखाधड़ी के मुकदमों में बरती लापरवाही, दो उपनिरीक्षक निलंबित, 7 दरोगाओं की खोली गई जांच फाइल

इन उप निरीक्षकों के हुए तबादले-

  1. उप निरीक्षक केसी आर्य को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी रम्पुरा, कोतवाली रुद्रपुर भेजा गया है.
  2. उप निरीक्षक कमाल हसन को पुलिस लाइन से एसएसआई प्रथम कोतवाली रुद्रपुर बनाया गया है.
  3. उप निरीक्षक अर्जुन गिरी को चौकी प्रभारी रम्पुरा से एसएसआई द्वितीय कोतवाली रुद्रपुर भेजा गया है.
  4. उप निरीक्षक कविंद्र शर्मा को प्रभारी चौकी सरकड़ा कोतवाली सितारगंज से थाना ट्रांजिट कैंप भेजा गया है.
  5. उप निरीक्षक महेश कांडपाल को कोतवाली रुद्रपुर से प्रभारी चौकी आदर्श कॉलोनी कोतवाली रुद्रपुर में तैनाती दी गी है.
  6. उप निरीक्षक विक्रम सिंह धामी को एसएसआई कोतवाली बाजपुर से प्रभारी चौकी सरकडा कोतवाली सितारगंज बनाया गया है.
  7. उप निरीक्षक गोविंद सिंह मेहता का एसएसआई कोतवाली किच्छा से एसएसआई कोतवाली बाजपुर तबादला हुआ है.
  8. उप निरीक्षक संदीप सिंह पिलख्वाल को प्रभारी चौकी बाजार कोतवाली खटीमा से प्रभारी चौकी बाजार कोतवाली खटीमा भेजा गया है.
  9. उप निरीक्षक होशियार सिंह प्रभारी को प्रभारी चौकी बाजार कोतवाली खटीमा से प्रभारी चौकी गढ़ीनेगी थाना कुंडा भेजा गया है.
  10. उप निरीक्षक ललित बिष्ट प्रभारी एसओजी काशीपुर को प्रभारी चौकी मझोला कोतवाली खटीमा भेजा गया है.
  11. उप निरीक्षक भुवन चंद्र जोशी को एसओजी रुद्रपुर से प्रभारी एसओजी काशीपुर बनाया गया है.
  12. उप निरीक्षक कीर्ति बल्लभ भट्ट को थाना पुलभट्टा से प्रभारी चौकी चूका थाना झनकईया भेजा गया है.
  13. उप निरीक्षक मनोज सिंह धौनी को प्रभारी चौकी चूका थाना झनकईया से एसओजी रुद्रपुर की जिम्मेदारी दी गई है.
  14. उप निरीक्षक पंकज महर को कोतवाली खटीमा से प्रभारी चौकी झनकट कोतवाली खटीमा भेजा गया है.
  15. उप निरीक्षक प्रदीप कुमार भट्ट को पुलिस लाइन से थाना दिनेशपुर भेजा गया है.
  16. उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट का थाना दिनेशपुर से थाना आईटीआई ट्रांसफर किया गया है.
  17. उप निरीक्षक अनुराग सिंह को पुलिस लाइन से कोतवाली खटीमा भेजा गया है.
  18. उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार को पुलिस लाइन से थाना नानकमत्ता भेजा गया है.
  19. उप निरीक्षक दरवान सिंह का थाना नानकमत्ता से थाना पुलभट्टा ट्रांसफर किया गया है.
  20. उप निरीक्षक नवीन चन्द्र सुयाल को पुलिस लाइन से थाना दिनेशपुर भेजा गया है.
  21. उप निरीक्षक पूरण सिंह का थाना ट्रांजिट कैंप से थाना गदरपुर तबादला हुआ है.
  22. उप निरीक्षक सुनील सिंह बिष्ट को पुलिस लाइन से कोतवाली रुद्रपुर भेजा गया है.
  23. उप निरीक्षक मनोज सिंह को पुलिस लाइन से कोतवाली किच्छा
    भेजा गया है.
  24. उप निरीक्षक मुकेश मिश्रा को पुलिस लाइन से कोतवाली रुद्रपुर भेजा गया है.
  25. उप निरीक्षक बबीता गोस्वामी का पुलिस लाइन से ट्रांसफर कोतवाली जसपुर किया गया है.
  26. उप निरीक्षक प्रियंका टम्टा को पुलिस लाइन से सिडकुल चौकी पंतनगर भेजा गया है.

रुद्रपुरः उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने दो महिला उप निरीक्षकों समेत 26 उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं. जिसमें से कई दरोगाओं को चौकी की कमान सौंपी गई है तो कई दरोगाओं से चौकी का चार्ज वापस लिया गया है.

दरअसल, बीते लंबे समय से सुगबुगाहट थी कि उधम सिंह नगर जिले में उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया जा सकता है. ऐसे में अब एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने 26 दरोगाओं को इधर से उधर किया है. जिसमें कई उप निरीक्षकों को चौकी इंचार्ज बनाया है. जबकि, कई उप निरीक्षकों से चौकी का चार्ज वापस लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः धोखाधड़ी के मुकदमों में बरती लापरवाही, दो उपनिरीक्षक निलंबित, 7 दरोगाओं की खोली गई जांच फाइल

इन उप निरीक्षकों के हुए तबादले-

  1. उप निरीक्षक केसी आर्य को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी रम्पुरा, कोतवाली रुद्रपुर भेजा गया है.
  2. उप निरीक्षक कमाल हसन को पुलिस लाइन से एसएसआई प्रथम कोतवाली रुद्रपुर बनाया गया है.
  3. उप निरीक्षक अर्जुन गिरी को चौकी प्रभारी रम्पुरा से एसएसआई द्वितीय कोतवाली रुद्रपुर भेजा गया है.
  4. उप निरीक्षक कविंद्र शर्मा को प्रभारी चौकी सरकड़ा कोतवाली सितारगंज से थाना ट्रांजिट कैंप भेजा गया है.
  5. उप निरीक्षक महेश कांडपाल को कोतवाली रुद्रपुर से प्रभारी चौकी आदर्श कॉलोनी कोतवाली रुद्रपुर में तैनाती दी गी है.
  6. उप निरीक्षक विक्रम सिंह धामी को एसएसआई कोतवाली बाजपुर से प्रभारी चौकी सरकडा कोतवाली सितारगंज बनाया गया है.
  7. उप निरीक्षक गोविंद सिंह मेहता का एसएसआई कोतवाली किच्छा से एसएसआई कोतवाली बाजपुर तबादला हुआ है.
  8. उप निरीक्षक संदीप सिंह पिलख्वाल को प्रभारी चौकी बाजार कोतवाली खटीमा से प्रभारी चौकी बाजार कोतवाली खटीमा भेजा गया है.
  9. उप निरीक्षक होशियार सिंह प्रभारी को प्रभारी चौकी बाजार कोतवाली खटीमा से प्रभारी चौकी गढ़ीनेगी थाना कुंडा भेजा गया है.
  10. उप निरीक्षक ललित बिष्ट प्रभारी एसओजी काशीपुर को प्रभारी चौकी मझोला कोतवाली खटीमा भेजा गया है.
  11. उप निरीक्षक भुवन चंद्र जोशी को एसओजी रुद्रपुर से प्रभारी एसओजी काशीपुर बनाया गया है.
  12. उप निरीक्षक कीर्ति बल्लभ भट्ट को थाना पुलभट्टा से प्रभारी चौकी चूका थाना झनकईया भेजा गया है.
  13. उप निरीक्षक मनोज सिंह धौनी को प्रभारी चौकी चूका थाना झनकईया से एसओजी रुद्रपुर की जिम्मेदारी दी गई है.
  14. उप निरीक्षक पंकज महर को कोतवाली खटीमा से प्रभारी चौकी झनकट कोतवाली खटीमा भेजा गया है.
  15. उप निरीक्षक प्रदीप कुमार भट्ट को पुलिस लाइन से थाना दिनेशपुर भेजा गया है.
  16. उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट का थाना दिनेशपुर से थाना आईटीआई ट्रांसफर किया गया है.
  17. उप निरीक्षक अनुराग सिंह को पुलिस लाइन से कोतवाली खटीमा भेजा गया है.
  18. उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार को पुलिस लाइन से थाना नानकमत्ता भेजा गया है.
  19. उप निरीक्षक दरवान सिंह का थाना नानकमत्ता से थाना पुलभट्टा ट्रांसफर किया गया है.
  20. उप निरीक्षक नवीन चन्द्र सुयाल को पुलिस लाइन से थाना दिनेशपुर भेजा गया है.
  21. उप निरीक्षक पूरण सिंह का थाना ट्रांजिट कैंप से थाना गदरपुर तबादला हुआ है.
  22. उप निरीक्षक सुनील सिंह बिष्ट को पुलिस लाइन से कोतवाली रुद्रपुर भेजा गया है.
  23. उप निरीक्षक मनोज सिंह को पुलिस लाइन से कोतवाली किच्छा
    भेजा गया है.
  24. उप निरीक्षक मुकेश मिश्रा को पुलिस लाइन से कोतवाली रुद्रपुर भेजा गया है.
  25. उप निरीक्षक बबीता गोस्वामी का पुलिस लाइन से ट्रांसफर कोतवाली जसपुर किया गया है.
  26. उप निरीक्षक प्रियंका टम्टा को पुलिस लाइन से सिडकुल चौकी पंतनगर भेजा गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.