रुद्रपुर: किच्छा कोतवाली क्षेत्र में हुए शंभू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार उर्फ बाबू सिंह सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि कृष्ण ने अपनी फसल सुरक्षा के लिए खेत के चारों ओर 11 हजार का करंट लगाया गया था, जिसकी चपेट में आकर शंभू अधमरा हो गया. वहीं, कृष्ण ने शंभू को अस्पताल ले जाने के बजाय उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी और शव को गोला नदी के किनारे फेंक दिया.
बता दें कि किच्छा में चार दिन पहले एक मजदूर की हत्या कर दी गई थी. जिसका पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मामले में पुलिस ने हत्या के आरोप में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों में मुख्य आरोपी कांग्रेस नेता और कॉपरेटिव सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार हैं. पुलिस रविवार को सभी अभियुक्तों को कोर्ट में पेश करेगी.
एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आरोपी कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार उर्फ बाबू सिंह ने जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए खेत में करंट लगाया था, लेकिन लकड़ी काटने जंगल जा रहा मजदूर शंभू दफादार इसकी जिसकी चपेट में आकर अचेत हो गया. जिसकी जानकारी जब कृष्ण कुमार को मिली तो वह परेशानी से बचने के लिए अपने नौकर राकेश सहित सेमल विश्वास और विरेंद्र पाल को बुलाकर अचेत युवक को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया.
ये भी पढ़ें: बीमारी का बहाना बना कोर्ट से ली जमानत, फिर मुखबिरी के शक में युवक को उतारा मौत के घाट
जिसके बाद कृष्ण ने शव को खेत के पास जंगल में फेंक दिया था. मामले में चारों अभियुक्तों के साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त 3 धारदार हथियार, बिजली के तार, सोलर फेंसिंग तार बरामद किए हैं. एसएसपी ने हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को 5 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.
बता दें कि शंभू हत्याकांड में एसएसपी के निर्देश पर चार टीमों का गठन किया गया था. इस दौरान टीम ने 40 से अधिक संदिग्ध लोगों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पुलिस टीम को एक व्यक्ति द्वारा अहम सुराग हाथ लगे थे. जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी के नौकर राकेश से पूछताछ की. जिसमें एक के बाद एक राज खुलते चले गए और हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी सहित चारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इस हत्याकांड में शामिल आरोपी सेमल विश्वास के खिलाफ पहले से अन्य मामलों में 7 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड के कई जनपद के थानों में मुकदमे दर्ज हैं.