रुद्रपुर: जिला मुख्यालय में आज एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (Dalip Singh Kunwar) ने बच्चों के लिए बनाए गए बाल मित्र थाने (Bal Mitra Thana) का शुभारंभ किया. थाने में बच्चों को घर जैसा माहौल देते हुए काउंसलिंग (counseling) की जाएगी.
अपराध में लिप्त बच्चों व अन्य कारणों से थाने में पहुंचे बच्चों को घर जैसा माहौल मिल सके, इसके लिए जनपद मुख्यालय की रुद्रपुर कोतवाली में बाल मित्र थाना बनाया गया है. इसका शुभारंभ आज एसएसपी ने किया. थाने में बच्चों के खेल-कूद के साथ-साथ पढ़ाई की भी व्यवस्था की गई है.
पढ़ें- पौड़ी को मिला पहला बाल मित्र थाना, एसएसपी ने किया उद्घाटन
बाल मित्र थाने में तैनात पुलिस कर्मी सिविल ड्रेस में रहेंगे. इसके अलावा बच्चों की काउंसलिंग के लिए भी महिला काउंसलर को तैनात किया गया है. बाल मित्र थाने की कमान महिला दरोगा व महिला काउंसलर के हाथ में होगी. यहां बच्चों की काउंसलिंग के लिए विशेषज्ञों को तैनात किया गया है.
पढ़ें- नशे में धुत युवकों ने पुलिसकर्मी से की मारपीट, छह आरोपी गिरफ्तार
इस मौके पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग व राज्य बाल संरक्षण आयोग के दिशा-निर्देश पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में बाल मित्र थाने बनाये जा रहे हैं. रुद्रपुर में बाल मित्र थाने का शुभारंभ किया गया है. यहां अपराध में लिप्त बच्चे व किसी अन्य कारणों से थाने में पहुंचे बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें घर जैसा माहौल दिया जाएगा.