रुद्रपुर: कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. वहीं, राजधानी दून के बाद अब उधम सिंह नगर जिले में कोरोना वायरस को लेकर एल्कोमीटर से चेकिंग पर रोक लगा दी गई है. हालांकि पुलिस महकमा मौजूदा समय में शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों का मेडिकल कर आगे की कार्रवाई कर रहा है.
उधम सिंह नगर जिला नेपाल से जुड़ा होने के चलते यहां विशेष ध्यान दिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की सलाह पर अब पुलिस महकमे ने एल्कोमीटर के प्रयोग को रोक दिया है.
ये भी पढ़ें: खनन के दौरान मजदूर पर गिरा मलबा, मौके पर ही मौत
मामले में एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के चलते अलर्ट है. एल्कोमीटर से चेकिंग के दौरान सिपाही लोगों के संपर्क में आ सकता है. एल्कोमीटर में ब्रीथ एनालाइजर और मीटर में फूंक मारनी पड़ती है ऐसे में उन्हें अग्रिम आदेशों तक एल्कोमीटर से चेकिंग न करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि जब तक स्वास्थ्य विभाग जिले को क्लीन चिट नहीं दे देता है तब तक एल्कोमीटर का प्रयोग नहीं होगा.