काशीपुर: पारिवारिक कलह के चलते ऊर्जा निगम के एसएसओ ने मंगलवार शाम को पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. पड़ोसियों ने घटना की जानकारी बुधवार को पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि एसएसओ ने कपड़ों की रस्सी बनाकर आत्महत्या की थी.
बाजपुर हाइडिल में एसएसओ (सब स्टेशन ऑपरेटर) अंकित कुमार पुत्र जसवंत सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले थे. वर्तमान में वो काशीपुर में सैनिक कॉलोनी में किराये पर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहते थे. बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को ड्यूटी के बाद घर पहुंचने के बाद से वो बाहर नहीं निकले थे.
पढ़ें- महिला की मौत बनी मिस्ट्री, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक का मकान मालिक मनोज वर्मा के मुताबिक घटना की जानकारी तब मिली जब मृतक के किसी रिश्तेदार का फोन उसके फोन पर आया. रिश्तेदार ने बताया कि अंकित फोन नहीं उठा रहा है इसलिए उससे बात करवा दो. जैसे ही मृतक अंकित के मकान मालिक मनोज वर्मा ने उनके कमरे को नॉक किया तो अंकित को पंखे से लटका देखा.
आनन-फानन में मकान मालिक ने पुलिस को कॉल कर घटना की सूचना दी. साथ ही मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी. सूचना पर आइटीआइ थानाध्यक्ष कुलदीप अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. साथ ही पड़ोसियों से पूछताछ भी की. पुलिस के मुताबिक मृतक के पास से एक पत्र भी मिला है जो उसकी पत्नी ने घर से जाते समय पति को लिखा था.