खटीमा: सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पोल से टकराकर पलट गई. इस हादसे में कार सवार दो लोगों को मौके पर मौजूद ने बाहर निकाला. घटना शुक्रवार देर शाम की है.
दरअसल, सितारगंज बाइपास पर बिजटी चौराहा सड़क हादसों का केंद्र बनाता जा रहा है. शुक्रवार को तेज रफ्तार कार यहां टकरा गई. कार के पोल से टकराते ही बड़ी तेज आवाज आई. आवाज सुनकर आसपास दुकानों में मौजूद लोग भी बाहर आए तो देखा कार पलटी हुई है.
पढ़ें- पसंद का खाना नहीं मिला तो किशोरी ने लगाई फांसी, अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम
मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-कैसे कार सवार दोनों युवकों को बाहर निकाला. दोनों युवकों को मामूली रूप से चोटें आई थी. लोगों को कहना है कि चौराहे पर न तो लाइट लगाई गई और न ही मर्क्युरी लाइट्स है. जिस कारण चौराहे पर अंधेरा रहता है, जिसके चलते आए दिन इस चौराहे पर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है.