ETV Bharat / state

300 लीटर कच्ची शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दो आरोपी बाइक छोड़कर फरार - कच्ची शराब के कारोबार

किच्छा में एसओजी की टीम ने 300 लीटर कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जबकि, गिरोह का सरगना समेत दो आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे. इतना ही नहीं सरगना कच्ची शराब के कारोबार से कई महंगी गाड़ियां और लालपुर में 2 आलीशान घर बना चुका है.

raw liquor in Kichha
कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 8:28 PM IST

रुद्रपुरः उधमसिंह नगर जिले में नशा तस्करी के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला किच्छा के लालपुर क्षेत्र से सामने आया है. जहां एसओजी की टीम ने बाइक में शराब की खेप ले जा रहे एक आरोपी को दबोचा है. जबकि, दो आरोपी बाइक छोड़ मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बाइक को सीज कर दिया है. साथ ही फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

एसओजी के अधिकारियों के मुताबिक, टीम को सूचना मिली थी कि लालपुर क्षेत्र में कच्ची शराब लाई जा रही है. जिसपर टीम ने घेराबंदी कर आरोपी मलकीत सिंह निवासी गुरुद्वारा गली लालपुर को उसके घर के पास से बुलट और दो ट्यूब कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया. जबकि, उसके साथी शमशेर सिंह और गुरमीत सिंह उर्फ निक्कू अपनी-अपनी बाइक छोड़ मौके से फरार हो गए. आरोपियों की बाइक से पांच ट्यूबों में शराब भरी हुई पाई गई.

ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर फायरिंग मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, पुरानी रंजिश को लेकर हुआ था खूनी संघर्ष

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शमशेर सिंह गिरोह का सरगना है, जो अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर बड़ी मात्रा में कच्ची शराब का कारोबार करता है. शराब के कारोबार से शमशेर सिंह ने अपार संपत्ति जोड़ी है. जिसमें स्कार्पियो, जायलो, स्विफ्ट, मारुती 800 गाड़ियों के अलावा लालपुर में 2 आलीशान घर भी बनाएं हैं.

आरोपी लालपुर से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई स्थानों में कच्ची शराब की तस्करी करता है. आरोपी से बरामद एक बुलेट UK 06 BA 7257 की कीमत लगभग 2 लाख 70 हजार रुपए है. फिलहाल, तीनों आरोपियों के खिलाफ किच्छा थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

रुद्रपुरः उधमसिंह नगर जिले में नशा तस्करी के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला किच्छा के लालपुर क्षेत्र से सामने आया है. जहां एसओजी की टीम ने बाइक में शराब की खेप ले जा रहे एक आरोपी को दबोचा है. जबकि, दो आरोपी बाइक छोड़ मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बाइक को सीज कर दिया है. साथ ही फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

एसओजी के अधिकारियों के मुताबिक, टीम को सूचना मिली थी कि लालपुर क्षेत्र में कच्ची शराब लाई जा रही है. जिसपर टीम ने घेराबंदी कर आरोपी मलकीत सिंह निवासी गुरुद्वारा गली लालपुर को उसके घर के पास से बुलट और दो ट्यूब कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया. जबकि, उसके साथी शमशेर सिंह और गुरमीत सिंह उर्फ निक्कू अपनी-अपनी बाइक छोड़ मौके से फरार हो गए. आरोपियों की बाइक से पांच ट्यूबों में शराब भरी हुई पाई गई.

ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर फायरिंग मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, पुरानी रंजिश को लेकर हुआ था खूनी संघर्ष

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शमशेर सिंह गिरोह का सरगना है, जो अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर बड़ी मात्रा में कच्ची शराब का कारोबार करता है. शराब के कारोबार से शमशेर सिंह ने अपार संपत्ति जोड़ी है. जिसमें स्कार्पियो, जायलो, स्विफ्ट, मारुती 800 गाड़ियों के अलावा लालपुर में 2 आलीशान घर भी बनाएं हैं.

आरोपी लालपुर से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई स्थानों में कच्ची शराब की तस्करी करता है. आरोपी से बरामद एक बुलेट UK 06 BA 7257 की कीमत लगभग 2 लाख 70 हजार रुपए है. फिलहाल, तीनों आरोपियों के खिलाफ किच्छा थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.