बाजपुर: जिले के नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी में समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य और नैनीताल के विधायक संजीव आर्य ने मोदी रसोई का जायजा लिया. फिलहाल यहां किसी प्रकार की गड़बड़ी न मिलने पर यशपाल आर्य ने कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ पूड़ियां भी तलीं. वहीं, महिला मोर्चा की सदस्यों ने उन्हें सम्मानित भी किया.
बता दें कि, लाॅकडाउन में गरीब और असहाय लोग भूखे न रहें इसके लिए नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी में मंडल महामंत्री अंकुर अग्रवाल के आवास पर मोदी रसोई का शुभारंभ किया गया. बताया जा रहा है, कि मोदी रसोईं की शुरुआत 19 दिन पहले हुई थी और तब से लेकर आज तक इस रसोई के जरिए हजारों लोगों को भोजन कराया जा चुका है. वहीं, समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य और नैनीताल के विधायक संजीव आर्य मोदी रसोई का निरीक्षण करने पहुंचे और खाने की गुणवत्ता का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें: अतिवृष्टि ने 50 से ज्यादा गांवों में मचाई तबाही, वज्रपात से जला ट्रांसफार्मर, तीन मवेशी जिंदा दफन
वहीं, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कार्यकर्ताओं के साथ 10 मिनट तक पूड़ी भी तली. इस दौरान उन्होंने कहा, कि इस आपातकाल में जिस प्रकार कार्यकर्ता मोदी रसोई के माध्यम से लोगों तक खाना पहुंचा रहे हैं. वही देश की सबसे बड़ी सेवा है. वहीं, महिला मोर्चा की सदस्य लज्जा सैनी सहित अन्य महिला सदस्यों ने यशपाल आर्य, संजीव आर्य और वहां पर मौजूद सभी मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया. इस दौरान राजेश सैनी ने मुख्यमंत्री राहत कोष के दान के लिए 51 हजार रुपए का चेक भी दिया.