रुद्रपुर: नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश में दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच की जा रही है. उधम सिंह नगर जनपद में भी छात्रवृत्ति घोटाले की जांच जारी है. लेकिन, समाज कल्याण विभाग से कॉलेजों से जुड़े दस्तावेज न मिलने की वजह से एसआईटी को जांच में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ेंः रुड़की विधायक द्वारा किए गए अतिक्रमण पर HC सख्त, अवैध निर्माण ध्वस्त करने का आदेश
एसआईटी प्रभारी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि समाज कल्याण विभाग से समय पर दस्तावेज न उपलब्ध होने पर टीम को दिक्कत आ रही है. विभाग द्वारा एसआईटी की टीम को छात्रवृत्ति घोटाले से जुड़े हुए दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए पत्र भी भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले के 215 कॉलेजों में अब जांच शुरू कर दी है. पहले चरण में गैर सरकारी कॉलेजों की जांच की जा रही है.