ETV Bharat / state

छात्रवृत्ति घोटाला मामला: समाज कल्याण विभाग SIT को नहीं दे पा रहा दस्तावेज - रुद्रपुर दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाला

दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम को समाज कल्याण विभाग द्वारा मदद नहीं मिल पा रही है.

rudrapur
रुद्रपुर
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 10:14 AM IST

रुद्रपुर: नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश में दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच की जा रही है. उधम सिंह नगर जनपद में भी छात्रवृत्ति घोटाले की जांच जारी है. लेकिन, समाज कल्याण विभाग से कॉलेजों से जुड़े दस्तावेज न मिलने की वजह से एसआईटी को जांच में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

समाज कल्याण विभाग SIT को नहीं दे पा रहा दस्तावे.
दरअसल, उधमसिंह नगर में चल रहे स्कॉलरशिप घोटाले की जांच में एसआईटी को समाज कल्याण विभाग ने डॉक्यूमेंट उपलब्ध नहीं कराए. जो दस्तावेज उपलब्ध कराए जा रहे हैं, उनमें भी कई दस्तावेज पूरे नहीं हैं. जिस कारण एसआईटी को जांच करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एसआईटी को समाज कल्याण द्वारा सौंपी गई कॉलेजों की सूची में कई कॉलेजों के नाम रिपीट किए गए हैं.

पढ़ेंः रुड़की विधायक द्वारा किए गए अतिक्रमण पर HC सख्त, अवैध निर्माण ध्वस्त करने का आदेश

एसआईटी प्रभारी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि समाज कल्याण विभाग से समय पर दस्तावेज न उपलब्ध होने पर टीम को दिक्कत आ रही है. विभाग द्वारा एसआईटी की टीम को छात्रवृत्ति घोटाले से जुड़े हुए दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए पत्र भी भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले के 215 कॉलेजों में अब जांच शुरू कर दी है. पहले चरण में गैर सरकारी कॉलेजों की जांच की जा रही है.

रुद्रपुर: नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश में दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच की जा रही है. उधम सिंह नगर जनपद में भी छात्रवृत्ति घोटाले की जांच जारी है. लेकिन, समाज कल्याण विभाग से कॉलेजों से जुड़े दस्तावेज न मिलने की वजह से एसआईटी को जांच में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

समाज कल्याण विभाग SIT को नहीं दे पा रहा दस्तावे.
दरअसल, उधमसिंह नगर में चल रहे स्कॉलरशिप घोटाले की जांच में एसआईटी को समाज कल्याण विभाग ने डॉक्यूमेंट उपलब्ध नहीं कराए. जो दस्तावेज उपलब्ध कराए जा रहे हैं, उनमें भी कई दस्तावेज पूरे नहीं हैं. जिस कारण एसआईटी को जांच करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एसआईटी को समाज कल्याण द्वारा सौंपी गई कॉलेजों की सूची में कई कॉलेजों के नाम रिपीट किए गए हैं.

पढ़ेंः रुड़की विधायक द्वारा किए गए अतिक्रमण पर HC सख्त, अवैध निर्माण ध्वस्त करने का आदेश

एसआईटी प्रभारी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि समाज कल्याण विभाग से समय पर दस्तावेज न उपलब्ध होने पर टीम को दिक्कत आ रही है. विभाग द्वारा एसआईटी की टीम को छात्रवृत्ति घोटाले से जुड़े हुए दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए पत्र भी भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले के 215 कॉलेजों में अब जांच शुरू कर दी है. पहले चरण में गैर सरकारी कॉलेजों की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.