खटीमा: सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बावजूद खटीमा प्रशासन बेपरवाह बना हुआ है. मंडी में हर ओर भीड़ देखी जा सकती है. जबकि मंडी प्रशासन को देहरादून के निरंजनपुर सब्जी मंडी से सबक लेते हुए यहां भी कार्रवाई की जानी चाहिए.
बता दें कि राजधानी देहरादून में सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना होने से कोरोना वायरस तेजी से फैला था. इसके मद्देनजर जहां खुद सीएम को सब्जी मंडी को बंद करने के आदेश देने पड़े थे. वहीं, सीमांत खटीमा स्थित सब्जी मंडी में देहरादून की घटना से अभी भी सबक नहीं लिया जा रहा है. सब्जी मंडी में अभी भी सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर मखौल उड़ाया जा रहा है. वहीं, दुकानों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. जो कि कोरोना संक्रमण काल में एक बड़ा खतरा हो सकता है.
पढ़ें: प्राइवेट स्कूलों में हॉस्टल के लिए नई गाइडलाइन, मोबाइल होगा बैन
वहीं, तहसीलदार यूसुफ अली ने कहा कि रेडक्रॉस संस्था व पुलिसकर्मियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. साथ ही कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान किया जा रहा है. फिलहाल प्रशासन के दावों के इतर सब्जी मंडी खटीमा में सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन होता दिख रहा है.