चंपावत: उत्तराखंड के सीमांत जनपद चंपावत के टनकपुर क्षेत्र में श्रम विभाग ने रजिस्टर्ड मजदूरों को सहायता स्वरूप राशन किट वितरित कीं. ये राशन किट भारत ट्रेडर्स के सौजन्य से उपलब्ध कराई गईं. राशन किट बंटने की खबर जैसे ही इलाके में फैली लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. श्रम विभाग के कार्यालय में सैकड़ों की तादाद में श्रमिक पहुंच गए.
श्रमिकों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं. वहां मौजूद अधिकारी और कर्मचारी भीड़ को काबू नहीं कर सके और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करवा पाए.
पढ़ें: टिहरी झील का जलस्तर पहुंचा 820 RL मीटर, खतरे की जद में रौलाकोट गांव
श्रम विभाग की प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट ने बताया कि सभी रजिस्टर्ड मजदूरों को राशन किट का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए.