रुद्रपुर: पुलभट्टा पुलिस ने कबाड़ की आड़ पर स्मैक सप्लाई करने वाले तीन अभियुक्तों (Three smack smugglers arrested in Pulbhatta) को दबोचा है. आरोपियों से पुलिस ने 30.16 ग्राम स्मैक बरामद की है. तीनों आरोपी पुलभट्टा से एक युवक से स्मैक खरीद कर लाते थे. पूछताछ में आरोपियों ने एक आरोपी का नाम उजागर किया है. पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
उधम सिंह नगर के थाना पुलभट्ट टीम ने स्मैक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Three smack smugglers arrested in Pulbhatta) किया है. आरोपी कबाड़ का काम करने के साथ साथ नशेड़ियों को स्मैक सप्लाई करते थे. पुलिस के मुताबिक कल देर शाम थाना पुलिस ओवर ब्रिज के पास चेकिंग अभियान चलाए हुई थी. तभी वहां पर बाइक में तीन संदिग्ध युवक दिखाई दिए. शक होने पर जब रोका गया तो तीनों घबरा गए. तलाशी लेने पर तीनों आरोपियों से 30.16 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
पढे़ं- CM धामी ने किया सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर टीम को सैल्यूट, खत लिखकर दी शुभकामनाएं
पूछताछ में आरोपी फईम, वसीम, आसिफ निवासी वॉर्ड न-18 सिरौलीकला ने बताया की तीनों ही तीनपानी रुद्रपुर में कबाड़ की दुकान में काम करते हैं. फईम के ऊपर थाना बिलारी मुरादाबाद में गौकशी और गैगस्टर एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं. फईम इलाहाबाद हाईकोर्ट से गैगस्टर के मुकदमे में जमानत पर है.
फईम अपने लड़कों की मदद से कबाड़ के साथ-साथ स्मैक का कारोबार भी करता है. फईम को स्मैक यूसूफ कुरैशी चारबीघा सिरौलीकला लाकर देता है, जो बरेली से स्मैक लाकर बेचता है. जिस पर करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, जो पुलभट्टा थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है. आरोपी वसीम उर्फ जुम्मा कुरैशी वर्ष 2020 में हल्दुचौड़ थाना लालकुआं से भैस चोरी के मुकदमे में जेल भी जा चुका है.