खटीमा: उधमसिंह नगर जिले के सीमांत इलाकों में स्मैक तस्करी का धंधा जोरों पर है. पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ अभियान भी चला रहा है. गुरुवार को भी उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को करीब 10 लाख रुपए की स्मैक बरामद हुई है.
उधमसिंह नगर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला रखा है. पुलिस लगातार अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई रही है. इसमें पुलिस को कामयाबी भी मिल रही है. गुरुवार को भी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सितारगंज क्षेत्र में बाईपास पर स्थित एक ढाबा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से पुलिस को 31 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है.
पढ़ें- 10 साल से फरार इनामी बदमाश अंसार को STF ने यूपी से दबोचा, हत्या का है आरोपी
आरोपी की नाम सुभाष निवासी गंगा तहसील बहेड़ी थाना जिला बरेली है. पुलिस ने सुभाष के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी को न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है. बता दें कि बरेली से उत्तराखंड में बड़ी मात्रा में स्मैक की सप्लाई की जाती है. हाल ही में उत्तराखंड एसटीएफ ने भी बरेली में जाकर छापेमारी की थी. इस दौरान एसटीएफ को कई अहम जानकारी मिली थी.