रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जनपद के पुलभट्टा थाना पुलिस ने लाखों की चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार (youth arrested with charas worth 10 lakhs) किया है. आरोपी पहाड़ी जिलों से चरस की खेप लाकर उधम सिंह नगर और बरेली में सप्लाई करता था. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मुकदमा दर्ज (NDPS Act case registered against accuse) किया गया है. आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया.
पुलभट्टा थाना पुलिस ने एक किलो से अधिक चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी चंपावत से कम दाम पर चरस लाकर जनपद में सप्लाई करता था. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने इस मामले का खुलासा किया है.
पढे़ं- अंकिता भंडारी हत्याकांड: पुलकित आर्य समेत तीनों आरोपी तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेजे गए
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि कल देर शाम पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी. तभी रेलवे क्रॉसिंग के पास एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया. शक होने पर जब युवक की तलाशी ली गई तो आरोपी के पास एक किलो तीन सौ ग्राम चरस बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुकेश कुमार उर्फ गौतम निवासी ग्राम बरी बताया.
पढे़ं- अंकिता मर्डर केस: आरोपियों को लेकर लक्ष्मणझूला में रीक्रिएट होगा क्राइम सीन, पटवारी हिरासत में
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह चरस की खेप चंपावत जनपद के मंगललेख थाना पाटी निवासी राम सिंह से लाकर जनपद के अलावा बरेली में भी सप्लाई करता है. पकड़ी गई चरस की खेप की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 लाख रुपए आंकी जा रही है.