सितारगंज: एसएसपी के निर्देश पर सितारगंज पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चला जा रखा है. जिसमें पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. पुलिस ने अमरिया चौक से चरस के तस्कर को पकड़ने में काबयाबी हासिल की है. जिसमें तस्कर के पास से 301 ग्राम चरस बरामद हुई है. पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
सितारगंज पुलिस गांव-गांव जाकर जनप्रतिनिधियों और बुजुर्गों से नशे के दूर रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं. वहीं, पुलिस ने अमरिया चौक से संदिग्ध प्रतीत होने पर एक व्यक्ति को पकड़ लिया. जिसके पास से 301 ग्राम चरस बरामद की गई. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त का नाम आरिफ है, जो कुंवरपुर सिसैया का रहने वाला है.
ये भी पढे़: रहस्यों से भरा ये शिवमंदिर, दुनिया का एक मात्र पश्चिम दिशा के मुख्य द्वार वाला है देवस्थान
वहीं, पुलिस अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्जकर जेल भेजने की तैयारी कर रही है. कोतवाल सलाउद्दीन खान ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें किसी भी सूरत में नशे के कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा.