रुद्रपुर: पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से 94.10 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि तस्कर यूपी के रहने वाले हैं और लंबे समय से स्मैक तस्करी में लिप्त हैं.
किच्छा थाना पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के रहने वाले हैं. एसपी सिटी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थाना पुलिस को सूचना मिली कि यूपी से स्मैक जनपद में लाई जा रही है. जिस पर टीम द्वारा आजाद नगर के प्राथमिक विद्यालय के पास चेकिंग अभियान चलाया, इस दौरान दो युवक बाइक में संदिग्ध दिखाई दिए.
पढ़ें-20 लाख की स्मैक के साथ ANTF के हत्थे चढ़ा दामाद, ससुर की तलाश जारी
शक होने पर जब उनकी तलाशी ली गई तो आरोपियों से 94.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना आरोपी छिन्दर सिंह, निवासी ग्राम टाटरगंज थाना हजार, जनपद पीलीभीत यूपी और बाबू सिंह, निवासी ग्राम टिल्ला नंबर-4, बमनपुर भगीरथ थाना हजार, जनपद पीलीभीत यूपी बताया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि टाटरगंज में कुछ लोगों ने स्मैक का अवैध धंधा कर करोड़ों की कोठियां तथा महंगी गाड़ियां खरीद ली हैं. उन लोगों का रहन-सहन देख व अधिक पैसा कमाने के लालच में वो स्मैक का धंधा करने लगे. वह स्मैक सोढ़ी, निवासी मझोला यूपी से खरीद कर लाते हैं. फिर शहर में ऊंचे दामों में बेचते हैं.